News Vox India
यूपी टॉप न्यूज़शहरस्पेशल स्टोरी

मांझे में फंसे बगुले का  रेस्क्यू कर बचाई गई जान

बरेली।सिविल डिफेंस के पोस्ट वार्डन पवन कालरा के एक प्रयास से मांझे में फंसे एक बगुले की रेस्क्यू कर जान बचा ली गई। जानकारी के मुताबिक सिविल डिफेंस के पोस्ट वार्डन  पवन कालरा ने  अलखनाथ प्रभाग के उप प्रभागीय वार्डन अन्जय कुमार अग्रवाल को बताया  कि इन्द्रा मार्केट स्थित नगर निगम डलाव के समीप मांझे से फंस कर एक बगुला पेड़ पर लटक कर फड़फड़ा रहा है।  सूचना पर अन्जय अग्रवाल ने नगर निगम पक्षी चिकित्सा विभाग, स्वास्थ्य विभाग से संपर्क करके पक्षी की जान बचाने की गुहार लगाई पर वह सफल नहीं हो सके।
इसके उन्होंने ने  फायर सेवा के अधिकारी प्रसन्न बंसल  से मदद मांगी। उन्होंने तुरन्त फायर हाइड्रेंट को मौके पर भेजा। व्यापारी समीर, राजे राठौर व सैय्यद मुवश्शिर, सैक्टर वार्डन कहरवान मो. आमिर, पवन कालरा, अन्जय अग्रवाल आदि निवासियों के संयुक्त प्रयास से पेड़ पर चढ़ कर उस बगुले को मांझे की गिरफ्त से मुक्त कराया ,  लेकिन  मांझे की तेज धार से  बगुले के पंख बुरी तरह से कट गये इस कारण उड़ने में असमर्थ देख कर उप प्रभागीय वार्डन अन्जय कुमार अग्रवाल ने  सीआरआई में कार्यरत इज्जत नगर पोस्ट वार्डन प्रवेंद्र कुमार के सहयोग से स्थानीय व्यापारी फिरोज के साथ बगुले को आईवीआरआई अस्पताल की इमरजेंसी से इंजेक्शन व मरहम पट्टी  करा कर बगुले की जान बचाने में सफलता मिल गई।  डॉक्टरों के मुताबिक कुछ ही दिनों में वह स्वस्थ्य होकर वह उड़ने लाइक हो जाएगा।

Related posts

रक्षाबंधन इस बार 30 और 31 को, गुरुवार रहेगा श्रेष्ठ,

newsvoxindia

सोने के साथ चांदी के दामों में कायम है तेजी, यह है आज के भाव,

newsvoxindia

शहर में  बड़ी वाहन चोरी की घटनाएं , कैंट सहित कई थानों में चोरों ने घटनाओं को  दिया अंजाम 

newsvoxindia

Leave a Comment