शीशगढ़। महाशिवरात्रि के पावन पर्व के मौके पर कस्बा व देहात क्षेत्र के मंदिरों में भोर से ही श्रद्धांलुओं की भीड़ उमड़ पड़ी थी।महिलाओ,पुरुषो व बच्चों ने शिवलिंग पर जलाभिषेक कर बेल पत्ती,धतूरे,फल,फूल आदि का भोग लगाया।सुरक्षा की दृस्टि से मंदिरों पर पुलिस तैनात रही।कस्बे के मोहल्ला जाटवान में प्राचीन शिव मन्दिर,मोहल्ला साहूकारा के शिव मंदिर के अलावा देहात क्षेत्र के मानपुर,बंजरिया,छंगाटांडा,लखा गुलड़िया,बल्ली,मलसाखेड़ा आदि गाँवो के शिव मंदिरों में भक्तों ने जलाभिषेक किया।भक्तों के जयकारो से शिवालय गूँज रहे थे।
भाँग की ठंडाई का भोग लगाया
कुछ मंदिरों पर भक्तों भाँग की ठंडाई का शिवजी को भोग लगाकर लोगों को ठंडाई का वितरण किया।इंस्पेक्टर रविन्द्र कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के सभी मंदिरों पर पुलिस तैनात रही।वह खुद भी सभी मंदिरों पर निरीक्षण करते रहे।सभी गांवों में शांति और सद्भाव से त्यौहार मनाया गया।
