News Vox India
यूपी टॉप न्यूज़शहरस्पेशल स्टोरी

साइको किलर को जेल तक पहुंचाने वाले पुलिस अफसर को मिला सम्मान

बरेली। शाही थाना क्षेत्र में पिछले एक साल  से साइको किलर को लेकर दहशत थी। इस दहशत को दूर करने और  समाज के सामने साइको किलर को सामने  लाने वाले पुलिस इंस्पेक्टर अमित वालियान सहित सहित पूरी टीम को बसई ग्राम में आयोजित कार्यक्रम में  प्रधानों सहित कई ग्रामीणों ने सम्मानित किया । इस कड़ी में  एसपी ग्रामीण मानुष पारिक , मुकेश चंद मिश्र , एडीएमएफआर, एसडीएम मीरगंज , सीओ मीरगंज , एसओ बहेड़ी को भी ग्राम प्रधानों द्वारा सम्मानित किया गया।  ग्रामीणों ने पुलिस टीम के सम्मान में कोई कमी नहीं छोड़ी थी। साइको किलर को पकड़ने वाली पूरी टीम को  फूल माला पहनाने के साथ गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया।
  सम्मान पाकर सभी पुलिसकर्मी बेहद खुश दिखाई दिये।एसपी साउथ मानुष पारीक ने  मीडिया से बातचीत में कहा  कि साइको किलर पकड़ने में क्षेत्र की जनता का बहुत सहयोग मिला है।  पुलिस हमेशा जनता के साथ है ।
क्षेत्र में कोई भी घटना की सूचना आपको मिले तो तुरंत पुलिस को जरूर सूचित करें। एडीएम प्रशासन दिनेश कुमार ने बताया कि साइको किलर पकड़ने के लिए पुलिस टीम ने  रात दिन एक किया गया था। अब वह जेल में है। क्षेत्र की जनता को कोई भी शिकायत हो तो वो उन किसी भीं समय फोन करके बता सकते है। आपकी समस्याओ का समाधान किया जायेगा। किसी भी ग्रामीण को कोई भी शिकायत हो तो वह भी उनको बता सकता है। बता दें कि
15 अगस्त पर एसएसपी बरेली को यूपी सरकार ने उनकी बेहतर सेवाओं के लिए 2.5 लाख रुपये के इनाम से सम्मानित किया था। अनुराग आर्या को यह सम्मान साइको किलर को पकड़े जाने के ठीक कुछ दिन  बाद मिला था।

Related posts

बदायूं पुलिस ने बरेली सहित कई जिलों से चोरी  की 14 मोटर साइकिलें  की बरामद ,

newsvoxindia

आज द्वादशी में ऐसे करें माता लक्ष्मी और भोलेनाथ की पूजा ,लगे इन चीजों का भोग, जानिए क्या कहते हैं सितारे,

newsvoxindia

आंवला पुलिस ने मारपीट के मामले में  रिपोर्ट की दर्ज

newsvoxindia

Leave a Comment