पिकअप ने 6 को रौदा, चार की मौत दो घायल

SHARE:

बदायूं। बिसौली कोतवाली क्षेत्र के पैगा भीकमपुर गांव में 6 लोग सड़क किनारे बैठे हुए थे। तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी ने सड़क किनारे बैठे लोगों को कुचल दिया। घटना में घायलों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टर ने ब्रहमपाल, रामप्रकाश, ज्ञानचंद्र और धनपाल को मृत घोषित कर दिया।

 

 

 

रामवीर तथा एक अन्य गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। इस घटना से लोगों में आक्रोश फैल गया है। पुलिस लोगों को समझाने की कोशिश कर रही है।ग्रामीणों ने पिकअप चालक को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई लगा दी। घटना की सूचना मिलने के बाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची।

 

 

पुलिस ने चालक को छुड़ाने की कोशिश की तो गुस्साए लोगों ने पुलिसकर्मियों को भी पीट दिया। हालांकि बाद में वह चालक को छुड़ाने में कामयाब रहे। पुलिस ने चारों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!