News Vox India
नेशनलयूपी टॉप न्यूज़शहर

बरेली में चार साल की मासूम की हत्या, पुलिस जांच में जुटी

 

बरेली के इज्जतनगर में उस समय सनसनी मच गई जब 4 वर्षीय मासूम बच्ची का शव अपने पड़ोस में रहने वाले रिस्ते के ताऊ के घर से बोरी से बरामद हुआ । पुलिस ने बच्ची के हत्या के संबंध में उसकी रिश्ते की ताई सावित्री और पड़ोस में रहने वाले गंगाराम को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं मौके से एफएसएल की टीम ने मौके से साक्ष्य इकट्ठे करने में जुटी है। घटना स्थल का एसएसपी अनुराग आर्य ने तमाम अधिकारियों के साथ घटना स्थल का निरीक्षण कर मामले का खुलासा करने के निर्देश दिए है। परिजनों के मुताबिक बच्ची घर के पास से शनिवार को 2 बजे के आसपास गुमशुदा हो गई थी , इसके बाद उसका कुछ पता नहीं चल सका था। हालांकि आरोपी हत्या की बात से इंकार करते हुए बच्ची के चारपाई से चोट लगने से मौत की बात कह रहे है।फिलहाल बरेली पुलिस बच्ची की हत्या के पीछे जादू टोना सहित पुरानी रंजिश के एंगल पर मामले की जांच कर रही है।

Advertisement

 

 

एसएसपी अनुराग आर्य ने कहा कि बीती रात 9 बजे इज्जत नगर थाना के अंतर्गत रात 9 बजे की गुमशुदी की खबर परिजनों से मिली थी । इसके बाद पुलिस ने बच्ची की तलाश शुरू कर दी थी। दो घन्टे बाद पुलिस ने पड़ोस में रहने वाली महिला के घर में  बोरी में रखे बच्ची के शव को बरामद कर लिया। पुलिस ने घटना के संबंध में महिला सावित्री और उसके पड़ोस में रहने वाले गंगाराम को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह था पूरा घटनाक्रम

इज्जतनगर क्षेत्र के शिकापरपुर चौधरी गांव में राजू की 4 साल की बेटी मिस्टी पड़ोस के घर में खेलने गई थी। बच्ची नहीं मिली तो पड़ोस में तलाश की गई। जिसके बाद बच्ची के पिता ने इज्जतनगर पुलिस को सूचना दी गई। रात में पुलिस ने बच्ची की तलाश की गई। जहां रात में पड़ोस की महिला सावित्री के घर बच्ची का शव मिला। पुलिस ने महिला सावित्री को हिरासत में लिया गया है। बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने महिला सावित्री व पड़ोसी गंगाराम पर हत्या का संदेह जताया है।

 

 

आरोपी महिला खुद को बता रही निर्दोष बच्ची का शव पड़ोस की 45 साल की सावित्री के घर मिला है। इसी घर में महिला भी मिली है। ऐसे में पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है। महिला खुद को निर्दोष बता रही है। वहीं परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं। पुलिस फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। जिससे बच्ची की मौत का पता चल सकेगा। पड़ोसी गंगाराम को भी हिरासत में लिया गया है।

 

 

Related posts

लोकसभा चुनाव संविधान और लोकतंत्र बचाने का चुनाव : अताउर्रहमान

newsvoxindia

भगवान चित्रगुप्त जी सर्व समाज के भगवान हैं, सबको करना चाहिए पूजन : डॉ.रजनीश सक्सेना

newsvoxindia

Budaun News: राजस्थान के युवक कछला गंगा में डूबे,दो को गोताखोरों ने निकाला, एक की मौत

newsvoxindia

Leave a Comment