News Vox India
यूपी टॉप न्यूज़शहर

विवाहिता का कातिल गिरफ्तार, जेल भेजा

बहेड़ी। चाकू से पत्नी को मौत के घाट उतरने वाले पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। प्रेम विवाह करने वाले युवक ने मामूली सी बात पर पत्नी को चाकू से वार करके मौत के घाट उतर दिया था।
गौसिया हत्याकांड में पुलिस ने कातिल शौहर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामूली सी बात पर पति ने पत्नी पर सब्जी काटने वाले चाकू से पत्नी पर प्रहार कर दिया था जिससे उसकी मौत हो गई थी
पुलिस ने मृतका के पिता इजरार की तरफ से शौहर नन्द नन्दोई सहित छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज़ कर ली थी।

Advertisement

 

 

मृतका के पिता इसरार अहमद ने दहेज़ में साढ़े 3 लाख रूपये न देने पर पति शाहिद उर्फ भूरा पुत्र अज़ीज़ अहमद,जेठ ऐजाज अहमद पुत्र अज़ीज़ अहमद , नंदोई तौफीक अहमद पुत्र ,नंद सबीना पत्नी तौफ़ीक़ अहमद , शब्बू पुत्र एजाज अहमद निवासीगण मोहल्ला टांडा व नंद सीमा निवासी जोखपुर के खिलाफ दहेज़ हत्या का मुकदमा दर्ज़ कराया था। पुलिस ने इस मामले में गौसिया के कातिल पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Related posts

खुराफाती ने खड़ी कार में लगाई आग , घटना से मचा हड़कंप 

newsvoxindia

चौकीदार के पिटाई का प्रकरण : एससी /एसटी संगठनों ने घटना पर दिखाया आक्रोश , प्रशासन से की कढ़ी कार्रवाई की मांग

newsvoxindia

केलाडांडी मस्जिद वाले कांड में भीम आर्मी ने आरोपियों पर कार्रवाई की मांग

newsvoxindia

Leave a Comment