सीतापुर में पत्रकार की हत्या को लेकर पत्रकारों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

SHARE:

आदर्श कुमार
मीरगंज। सीतापुर जिले में दैनिक जागरण के पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की हत्या के विरोध में बुधवार को पत्रकारों ने एकजुट होकर सरकार को सात सूत्रीय मांगों को लेकर उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन भेजा।प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व एप्जा के संरक्षक केपी गंगवार ने किया।
इस दौरान पत्रकारों ने एसडीएम मीरगंज तृप्ति गुप्ता को लिखित ज्ञापन सौंपा।इस मौके पर पत्रकार ओमकार गंगवार ने सरकार से मांग की कि मृतक पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई के परिवार को 2 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता के साथ-साथ सरकारी नौकरी दी जाए। इसके अलावा, उन्होंने दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की भी मांग की।
इस दौरान बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे, जिनमें सोनू गुप्ता, अफसार खान, त्रिलोकी पाल, लादेन मंसूरी, कर्ण पाल गंगवार, सनी गोस्वामी, नंदकिशोर शर्मा, राजू गंगवार, शारिफ हुसैन, आदर्श दिवाकर, ओमेन्द्र पुरी गोस्वामी समेत अन्य कई पत्रकार उपस्थित रहे।
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!