यूपी टॉप न्यूज़

भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा और उ0प्र0 एक ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी की अर्थव्यवस्था बनेगा- संतोष गंगवार

Advertisement

बरेली। उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर समिट-2023 की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 4.0 के आयोजन जी0आई0सी0 ऑडिटोरियम के सभागार में किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि के रूप में  वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ0 अरुण कुमार, विशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद संतोष गंगवार, मा0 महापौर डॉ0 उमेश गौतम, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल की अध्यक्षता में मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल व जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार गरिमामयी उपस्थित में दीप प्रज्जवल कर किया।

 

 

इस अवसर पर ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 4.0 का लखनऊ से भारत के मा0 प्रधानमंत्री जी व प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री जी के उद्बोधन का सीधा प्रसारण मा0 जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने जी0आई0सी0 ऑडिटोरियम के सभागार में देखा। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जनपद मुख्यालय, जनपद की समस्त विधान सभाओं व ब्लॉक स्तर पर भी देखा गया।

ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 4.0 में बरेली मण्डल के 537 परियोजनाओं में 41055 करोड़ निवेश तथा जनपद की 274 परियोजनाओं जिनमें 31350 करोड़ रुपये का निवेश होगा, की ग्राउण्ड ब्रेकिंग की गयी। बरेली जिले के कार्यक्रम में रू0 10 करोड़ रुपये से कम निवेश करने वाले कुल 175 निवेशकों को आमंत्रित किया गया। जिले के 10 करोड़ रुपये से अधिक निवेश वाले कुल 99 उद्यमियों द्वारा लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया।

जनपद के साथ-साथ ऑवला तहसील के आलमपुर जाफराबाद, तहसील फरीदपुर, मीरगंज, बहेड़ी, बिथरी चैनपुर, भोजीपुरा, नवाबगंज विकास खण्डों में भी ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया। इन कार्यक्रम में सम्मानित जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, उद्यमियों व निवेशकों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

 

 

जनपद बरेली में धामपुर वायो आर्गेनिक्स द्वारा 200 करोड़ रुपये शुगर मिल में, इफ्को द्वारा नैनो फर्टीलाइजर हेतु 638 करोड़ रुपये, बरेली डेयरीज द्वारा 300 करोड़ रुपये, डेयरी क्राफ्ट इण्डिया द्वारा 212 करोड़ रुपये, रिंकू डेयरी द्वारा 490 करोड़ रुपये, कार्बन सर्किल द्वारा सी0बी0जी0 प्लांट हेतु 50 करोड़ रुपये, धु्रब वायो प्रा0 लि0 द्वारा सी0जी0बी0 प्लांट हेतु 30 करोड़ रुपये, एस0एन0जे0 वायो प्रोजेक्ट्स द्वारा एथेनॉल प्लांट हेतु 104.8 करोड़ रुपये, हिन्दुस्तान पेट्रोलियम द्वारा सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन हेतु 3450 करोड़ रुपये, बी0एल0एग्रो इण्डस्ट्रीज द्वारा प्रोसिंस एण्ड पैकेजिंग ऑफ फूड प्रोडेक्शन हेतु 85 करोड़ रुपये निवेश किया गया है। आज ग्राउण्ड ब्रेकिंग परियोजनाओं से लगभग 24000 का रोजगार सृजित होंगे।

 

 

 

कार्यक्रम में संबोधित करते हुए मंत्री वन एवं पर्यावरण डॉ0 अरुण कुमार ने सरकार की नीतियों की ओर ध्यानाकर्षण कराते हुए कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा 25 से अधिक सेक्टोरल नीतियां बनाकर लागू की गयी है, जिससे भारी संख्या में निवेश होगा एवं रोजगार सृजित होगें। उन्होंने निवेशकों  से अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने का भी आवाहन किया।

मा0 सांसद संतोष गंगवार ने भारत सरकार एवं राज्य सरकार की प्राथमिकताओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत शीघ्र ही दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा और उ0प्र0 एक ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी की अर्थव्यवस्था बनेगा।

मा0 महापौर डॉ0 उमेश गौतम ने निवेशकों को बरेली की बदलती हुई अवस्थापना सुविधाओं एवं आधुनिक फैसिलिटीज की ओर ध्यानाकर्षण करते हुए उद्यमियों से अधिक से अधिक निवेश करने का आवाहन किया।

मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने उद्यमियों को अधिक से अधिक निवेश करने का आवाहन किया और यह भी अपेक्षा की कि उद्यम स्थापना में आने वाली समस्याओं का तत्परतापूर्वक निराकरण प्रशासन द्वारा कराया जा रहा है यदि किसी भी निवेशक  को किसी प्रकार की समस्या हो तो उससे अवगत कराएं, जिससे उनका त्वरित निस्तारण हो सके।

 

Advertisement
newsvoxindia

Published by
newsvoxindia

Recent Posts

गरीबों को कोटे की दुकान से बाजरा नहीं, गेहूं चावल मिलेगा

मीरगंज।गरीबों को कोटे की दुकानों से मई माह में खाद्यान्न में बाजरा नहीं मिलेगा। उनको…

12 hours

टीन शेड डालने से मना करने पर जान से मारने की धमकी, एसडीएम से शिकायत

मीरगंज। स्थानीय थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर टीन शेड डालने से मना करने पर…

12 hours

ग्रामीण का पैर पकड़ कर नदी में खींच कर ले गया मगरमच्छ

मीरगंज।नदी किनारे शौच कर रहे ग्रामीण पर अचानक पानी से निकले मगरमच्छ ने हमला कर…

12 hours

मेष और धनु के लिये आज का दिन है खास , जाने अपना राशिफल

दैनिक राशिफल ।। 18 मई दिन शुक्रवार वर्ष 2024 ज्योतिषाचार्य सत्यम शुक्ला मेष,आज का दिन…

15 hours

खबर का असर ।। टंकी से गिरकर मजदूर की मौत के बाद शीशगढ़ में निर्माणाधीन टंकी पर लगा सुरक्षा कवज

भगवान स्वरूप राठौर शीशगढ़। गुरुबार को मीरगंज के गांव मनकरी में निर्माणाधीन पानी की टंकी …

15 hours

अलग अलग सड़क दुर्घटनाओं में घायल दो युवकों की  इलाज के दौरान मौत

देवरानियाँ पुलिस ने एक केस में एसएसपी की दखल पर लिखी रिपोर्ट  देवरनियां। कोतवाली देवरनियां…

16 hours