News Vox India
यूपी टॉप न्यूज़

बरेली में मुठभेड़; बदमाश के पैर में लगी गोली, दो पुलिसकर्मी भी घायल

Bareilly Encounter

बरेली।

Advertisement
बरेली के भोजीपुरा थाना क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां पर पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ होने पर पुलिस को आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग करनी पड़ी. इस दौरान एक बदमाश के बाएं पैर में गोली लगी तो वहीं दो पुलिसकर्मी भी घायल हो गए हैं. बदमाश के साथ दोनों पुलिसकर्मियों को भोजीपुरा के सीएचसी में भर्ती कराया गया है जहां पर सभी का इलाज किया जा रहा है.

घटना को लेकर पुलिस ने मीडिया को बताया कि भोजीपुरा इंस्पेक्टर पुलिस बल के साथ थाना क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान ग्राम मझौआ गंगापुर से सागलपुर रोड पर एक संदिग्ध व्यक्ति मोटरसाइकिल से आता दिखाई दिया जिसे रोकने का प्रयास किया तो अभियुक्त ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी जिसमें दरोगा रनवीर सिंह, सिपाही रिंकू भाटी घायल हो गए है।

इस पर पुलिस ने आत्मरक्षार्थ में जवाबी कार्यवाही की तो अभियुक्त के बाएं पैर में गोली लग गई. इसी के बाद पुलिस ने अभियुक्त को पकड़ा लिया। अभियुक्त ने अपना नाम सर्वेश उर्फ गुड्डू पुत्र सुभाष सक्सेना नि० ग्राम टांडा छंगा थाना शीशगढ बरेली हाल निवासी ग्राम भण्डसर थाना हाफिजगंज जिला बरेली बताया है। पुलिस ने अभियुक्त के पास से 1 अवैध तमंचा 315 बोर , 4 जिंदा कारतूस , एक मोटर साइकिलफर्जी नम्बर प्लेट बरामद की है।

ये भी पढ़ें-बरेली में बस पेड़ से टकराई , एक की मौत 10 से अधिक घायल

अभियुक्त के पास से मिली ये चीजें

अभियुक्त पर जिले में हत्या, बलात्कार, मारपीट व नकबजनी आदि के पंजीकृत 15 अभियोगों में वांछित है। मुठभेड़ के दौरान घायल दोनों पुलिसकर्मियों व अभियुक्त को सीएचसी भोजीपुरा में भर्ती कराया गया जहाँ से अभियुक्त सर्वेश को जिला अस्तपताल रेफर किया गया है। घटना के सम्बन्ध में थाना भोजीपुरा पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आगे की कार्यवाही प्रचलित है। सीओ हाइवे नितिन कुमार ने बताया कि चोरी के एक अभियुक्त को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया है। घटना में बदमाश के एक पैर में गोली लगी है। वही घटना में दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए है। बदमाश को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। भोजीपुरा सीएचसी में पुलिसकर्मियों का भी इलाज जारी है.

 

Related posts

 बिजली के करंट की चपेट में आने से युवक की मौत 

newsvoxindia

यूपी बोर्ड का रिजल्ट हुआ घोषित छात्राओं ने मारी बाजी

newsvoxindia

सीएम धामी बरेली में आज भरेंगे हुंकार , भाजपाई जुटे रैली की तैयारी में

newsvoxindia

Leave a Comment