आदर्श
बरेली । मीरगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह 4 बजे एक निजी बस बस पेड़ से टकरा गई जिसमें एक युवक की मौत हो गई और 10 से अधिक बस में बैठी सवारियां घायल हो गई। घटना होते ही बस में बैठे यात्रियों में कोहराम मच गया , यात्रियों की चीखपुकार मचने लगी । किसी तरह यात्रियों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भेज दिया साथ मृत युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक एक बस गाजियाबाद से चलकर लखीमपुर जा रही थी इसी दौरान बस मीरगंज पहुंची थी तभी बस अचानक पेड़ से टकरा गई और हादसा हो गया। घटना होते ही बस में बैठी सवारियों में हड़कंप मचने के साथ चीखपुकार मच गई। घटना में करीब 10 से अधिक लोग घायल हो गए साथ ही लखीमपुर के रहने वाले एक युवक की मौत हो गई। पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक घनश्याम रघुवंशी के परिजनों ने बताया कि घनश्याम अपने बीमार पिता रामचंद्र को देखने लखीमपुर स्थित खानपुर ग्रांट आ रहा था इसी दौरान मीरगंज में बस पेड़ से टकरा गई और घनश्याम की हादसे में मौत हो गई। मीरगंज पुलिस ने बताया कि हादसे में एक युवक की मौत के साथ 10 से अधिक लोग घायल हुए है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि घटना में मृत व्यक्ति के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ मृतक के परिजन को घटना की सूचना दे दी गई है।