यूपी टॉप न्यूज़

सभासद तस्कर  कल्लू डॉन की करोड़ों रूपए की अवैध सम्पत्तियाँ  सीज ,

Advertisement

 

  • जनता ने कल्लू डॉन को बनाया चार बार क्षेत्र का सभासद,
  • कल्लू डॉन कई मामलों में जा चुका है जेल ,

राजकुमार 
बरेली।  फतेहगंज पश्चिमी में मंगलवार को कस्बा के सभासद कुख्यात स्मैक तस्कर के द्वारा स्मैक की तस्करी करके बनाई गई सम्पत्ति पर एसडीएम और सीओ की मौजूदगी में सीज कर दी गई  ।इस कार्यवाही से तस्कर के गुर्गों में हड़कंप मच गया है।कस्बा के मोहल्ला सराय निवासी कल्लू डॉन ने तीन दशक पहले अबैध शराब का धंधा और चोरी करने के बाद स्मैक तस्करी करके करोड़ो की सम्प्पति अर्जित कर ली।35 बर्ष के आपराधिक इतिहास में वह एनडीपीएस के अलावा हत्या,इरादा कत्ल,मुड़भेड़ जैसे अपराधों में कई बार जेल गया है। इस बर्ष पुलिस ने गैंगस्टर की कार्यवाही भी की है।चौकाने वाली बात तो यह है। इतने आपराधिक मामले होने के बावजूद जनता ने चौथी बार  उसे अपना सभासद चुना था ।

 

इतना ही नही पिछली बार तस्कर की  पत्नी इमराना वेगम चैयरमैन की सीट पर बैठने से थोड़ा से अंतर से रह गयी।मोहम्मद शाहिद उर्फ कल्लू का स्मैक का धंधा झारखंड,उत्तराखंड,राजस्थान समेत पूरे भारत मे फैला हुआ है। मंगलवार को एसडीएम शिल्पा ऐरन और सीओ राजकुमार मिश्र की मौजूदगी में पुलिस ने कल्लू डॉन की मोहल्ला सराय में मौजूद आलीशान कोठी और मकान,अंसारी मोहल्ला में एक मकान, गोदाम,कपड़ा बाजार में निर्माणाधीन तीन मंजिला शोरूम,मुख्य बाजार में सीको वाली चौराहे के पास दो मंजिला रेडीमेट दुकान,वार्ड सात में  पांच मकान,तीन दुकानों के गोदाम, भोलेनगर में एक मकान और गोदाम,पर सीज आर्डर का बैनर चस्पा कर दिया।इसके अलावा नई वस्ती,ठिरिया खेतल,नौगवां, सोरहा,भिटौरा में आवसीय प्लाट और गाँब खिरका,मुड़िया बुजर्ग, में कृषि भूमि पर भी बैनर पुलिस सीज आर्डर चस्पा करेगी। इस दौरान पुलिस ने ढोल लगांडे बजाकर लोगो को सम्पत्ति को खुर्द बुर्द नही करने की चेतावनी भी दी।

 

 

कोठी की मिली सील टूटी
करीब ढाई महीने पहले कल्लू डॉन और इमरान वेगम की कोठी की पुलिस और नायब तहसीलदार की मौजूदगी में पीडब्ल्यूडी कर्मियों ने पैमाइश करके कोठी को सील कर दिया था।मंगलवार को जब एसडीएम और सीओ इस कोठी पर सीज ऑर्डर लगाने गए तो सील टूटी मिली।जिस पर दोनों अधिकारियों ने नाराजगी व्यक्त की।

एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल ने घटना के सम्बन्ध में दिया यह बयां : 

मीरगंज पुलिस द्वारा कुख्यात ड्रग माफिया शाहिद उर्फ कल्लू के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया था तथा उसके व उसके परिवारजन द्वारा अवैध रुप से अर्जित की गयी 9.19 करोड़ की चल/अचल सम्पत्ति का चिन्हीकरण किया गया था। श्रीमान जिलाधिकारी महोदय द्वारा उक्त सम्पत्ति को 14(1) गैंगस्टर एक्ट के तहत अटैच किया गया था।  श्रीमान उपजिलाधिकारी मीरगंज व श्रीमान क्षेत्राधिकारी मीरगंज द्वारा जब्तीकरण की कार्यवाही करायी गयी है। पिछले 09 माह में बरेली पुलिस द्वारा स्मैक तस्करों की लगभग 108 करोड़ की चल/अचल सम्पत्ति जब्त की गयी।

Advertisement
newsvoxindia

Published by
newsvoxindia

Recent Posts

बंद मकान का ताला काटकर नगदी व बाइक ले गए चोर

फतेहगंज पूर्वी।हाइवे किनारे गांव मे वंद घर को चोरो ने निशाना बनाया।दरवाजे का ताला काटकर…

13 hours

युवक की हत्या कर शव को बिस्तर में लपेटा

बरेली। थाना बारादरी क्षेत्र की तंग गली में सुबह लोगों की भीड़ जमा थी। एक…

15 hours

सड़क हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल, मुकदमा दर्ज

  शीशगढ़।उत्तराखंड के रुद्रपुर से बाइक से अपने गाँव लौट रहे ग्रामीण को शीशगढ़ थाना…

16 hours

अवैध चाकू और तमंचे के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार

शीशगढ़।पुलिस ने अलग अलग स्थानों से दो लोगों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार कर…

16 hours

उधारी मांगने पर अभद्रता, कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज

बहेड़ी। नगर के मोहल्ला महादेव पुरम निवासी दिव्यांग राममूर्ति सक्सेना के अनुसार, साल भर पहले…

17 hours

फर्जी दस्तावेज बनाने के आरोप में दो गिरफ्तार

आंवला।  अलीगंज थाना पुलिस ने उच्च अधिकारियों के आदेश पर चलाए जा रहे अभियान के…

17 hours