News Vox India
यूपी टॉप न्यूज़शहर

भुता क्षेत्र में सड़क हादसे में पिता-बेटी की मौत, 2 घायल

बरेली ।  ननिहाल से अपने घर जा रहे बाइक सवार को ट्रैक्टर ट्राली ने टक्कर मार दी , जिससे बाइक सवार और उसकी बेटी की मौत हो गई साथ ही घटना में उसके परिवार के अन्य दो लोग घायल हो गए ।।जब यह हादसा हुआ था तब एक बाइक पर चार लोग सवार थे। परिजनों ने बताया थाना भुता क्षेत्र के गांव कोठा मक्खन निवासी 30 वर्षीय भीमसेन गंगवार पुत्र सुंदर लाल को अपने ननिहाल में जमीन मिली है ।इसलिए भीमसेन गंगवार कई सालों से अपने परिवार के साथ जिला पीलीभीत के गांव बार गुलड़िया थाना जहानाबाद से कोठा मक्खन आता जाते रहते थे ।

Advertisement

 

 

 

शुक्रवार को सुबह भीमसेन गंगवार अपने गांव कोठा मक्खन गया था । वह अपने साथ मोटरसाइकिल से पत्नी 28 वर्षीय सरिता देवी, 10 वर्षीय बेटा वंश, 12 वर्षीय बेटी आरुषि के साथ मोटरसाइकिल से वापस अपने दूसरे घर जहानाबाद बार गुलड़िया आ रहे थे । तभी रास्ते में कोठा मक्खन से कुछ दूरी पर तेज रफ्तार आ रही ट्रैकर ट्राली ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी जिसमें भीमसेन , सरिता देवी, वंश ,आरुषि गंभीर रूप से घायल हो गए । स्थानीय लोग जब तक घायलों को अस्पताल लेकर पहुंचे तब तक पिता ने दम तोड़ दिया।

 

 

डॉक्टर ने भीमसेन को देखते ही मृत घोषित कर दिया उसके बाद इलाज के दौरान सुबह बेटी आरुषि की मौत हो गई।पत्नी सरिता देवी बेटा वंश की हालत गंभीर बनी हुई है ।उनका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। थाना भुता पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली को अपने कब्जे में ले लिया है। और ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है पुलिस ने दोनों शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।

Related posts

शीशगढ़ की बिजली व्यवस्था नहीं सुधरी तो होगा धरना प्रदर्शन: भाकियू जिलाध्यक्ष संजीव रस्तोगी

newsvoxindia

केलाडांडी मस्जिद वाले कांड में भीम आर्मी ने आरोपियों पर कार्रवाई की मांग

newsvoxindia

सीएचसी आंवला पर मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन

newsvoxindia

Leave a Comment