DM-SSP ने दिल्ली में हुई घटना के बाद जंक्शन स्टेशन का किया औचक निरीक्षण

SHARE:

बरेली । दिल्ली में  शनिवार बीती रात हुए हादसे में 18 लोगों की मौत ख़बर  और आगामी त्योहारों की तैयारियों को लेकर प्रशासन सतर्क हो गया है। इस कड़ी में जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने आज बरेली जंक्शन का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया।

Advertisement

 

अधिकारियों ने रेलवे सुरक्षा बल और जीआरपी के अधिकारियों के साथ इंतजामों के संबंध में जानकारी भी ली। इस दौरान आलाधिकारियों ने स्थानीय क्षेत्राधिकारी और जीआरपी के प्रभारी निरीक्षक को स्टेशन पर भीड़-भाड़ के दौरान विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए।यह निरीक्षण दिल्ली में हाल ही में हुई घटना के मद्देनजर किया गया, जिससे प्रशासन अलर्ट मोड पर है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि महाकुंभ और आने वाले त्योहारों के दौरान यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जाएगा।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!