भोजीपुरा। रेलवे जंक्शन भोजीपुरा पर चलती ट्रेन से एक महिला उतर रही थी।तभी महिला झोके में रेलवे ट्रैक गिर गई। महिला की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। जीआरपी पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। जानकारी के अनुसार जनपद पीलीभीत के कस्बा व थाना जहानाबाद के मोहल्ला परसिया निवासी मन्नती पत्नी स्वर्गीय तहाब्बर खां आज रविवार को पीलीभीत से बरेली सिटी जाने वाली ट्रेन पर अपने बच्चों के साथ आ रही थी।
मृतका को भोजीपुरा थाना क्षेत्र के गांव मुरारपुर स्थित अपने रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में जाना था। जीआरपी पुलिस ने बताया कि प्रातः साढ़े दस बजे मन्नती भोजीपुरा रेलवे जंक्शन पर ट्रेन रुकने से पहले ही उतरने लगी। मन्नती ट्रेन के हवा के झोंके में प्लेटफार्म की जगह ट्रैक पर जा गिरी। महिला ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो गई। महिला के साथ में मौजूद बच्चों ने घर का पता बताया। पुलिस ने मोबाइल काल करके मृतका के परिजनों को सूचना दी। सूचना पर परिजन व रिश्तेदार भी भोजीपुरा जंक्शन पर पहुंच गए। जीआरपी भोजीपुरा चौकी इंचार्ज सिद्वार्थ गोस्वामी ने पंचायत नामे की कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।