News Vox India
यूपी टॉप न्यूज़

Bareilly News: तालाब में किसान का शव मिलने से मचा हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी

Bareilly news

Bareilly News:

Advertisement
मंगलवार की सुबह बरेली के भोजीपुरा थाना क्षेत्र में एक किसान का शव तालाब से मिलने से हड़कंप मच गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, किसान धर्मवीर पुत्र लालता प्रसाद निवासी प्रहलादपुर बीते सोमवार को सुबह 11 बजे से घर से लापता हो गया था। परिजन लगातार उसकी तलाश कर रहे थे लेकिन आज सुबह किसी ने एक शव को तालाब में पड़ा हुआ देखा.

इस पर पुलिस और परिजनों को सूचना दी गई. मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव को देखकर पहचान लिया और मौके पर कोहराम मच गया. दूसरी ओर सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है तो वहीं परिजनों ने घटना के संबंध में खुलकर कुछ नहीं बताया है लेकिन ये कहा जा रहा है कि उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी.

ये भी पढ़ें-बरेली में मुठभेड़; बदमाश के पैर में लगी गोली, दो पुलिसकर्मी भी घायल

फिलहाल धर्मवीर का शव मझौआ और प्रह्लालदपुर के बीच चपटा तालाब में पाया गया है. ग्रामीणों ने बताया कि कुछ महीने पहले धर्मवीर के भाई का भी शव एक नाले से बरामद हुआ था। मामले को लेकर भोजीपुरा पुलिस का कहना है कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Related posts

इंजेक्शन और सीरिंज  लेकर जा रहे युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,

newsvoxindia

आंवला में शांतिपूर्ण मतदान के साथ मतदान बहिष्कार की भी आई खबरें

newsvoxindia

विधानसभा सत्र के बाद होंगे यूपी में निकाय चुनाव : धर्मपाल सिंह 

newsvoxindia

Leave a Comment