Bareilly News:
इस पर पुलिस और परिजनों को सूचना दी गई. मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव को देखकर पहचान लिया और मौके पर कोहराम मच गया. दूसरी ओर सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है तो वहीं परिजनों ने घटना के संबंध में खुलकर कुछ नहीं बताया है लेकिन ये कहा जा रहा है कि उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी.
ये भी पढ़ें-बरेली में मुठभेड़; बदमाश के पैर में लगी गोली, दो पुलिसकर्मी भी घायल
फिलहाल धर्मवीर का शव मझौआ और प्रह्लालदपुर के बीच चपटा तालाब में पाया गया है. ग्रामीणों ने बताया कि कुछ महीने पहले धर्मवीर के भाई का भी शव एक नाले से बरामद हुआ था। मामले को लेकर भोजीपुरा पुलिस का कहना है कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.