यूपी टॉप न्यूज़

पुलिस से बचने के लुटेरों ने  भगवान को चढ़ाया 101 रुपये का प्रसाद , सीसीटीवी कैमरे ने खोली पोल

Advertisement

बरेली :  बरेली की प्रेम नगर पुलिस ने हार्टमैन पुल पर किप्स के सेल्स मैनेजर से हुई लूट का खुलासा  करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं ।  पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटे गई रकम में से 34 हजार रुपए और घटना में इस्तेमाल की गई दो बाइकों को बरामद किया हैं। बताया यही भी जा रहा है कि  लुटेरों ने  पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए भगवान के लिए 101 का प्रसाद  चढ़ाने के साथ  बंदरों  को चने भी खिलाये पर पुलिस की गिरफ्त से नहीं बच पाए।

 

 

प्रेमनगर पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि 15 अक्टूबर को अभिषेक गंगवार (21 )पुत्र वीरेन्द्र पाल निवासी राजनगर , थाना बारादरी ,प्रशांत शर्मा पिता धर्मेंद्र शर्मा निवासी शांति विहार मणिनाथ , थाना सुभाषनगर , अभिषेक कुमार राघव(28 ) पुत्र जयकुमार निवासी शांति विहार थाना सुभाषनगर ,सचिन पुंडीर पिता राकेश कुमार निवासी सेक्टर 47 नॉएडा , फरार मोहित यादव पुत्र नन्हे निवासी शान्ति विहार कॉलोनी थाना सुभाषनगर ने किप्स सेल्स मैनेजर एक लाख 10 रूपए की उस समय लूट की थी जब वह किप्स सेल्स सिविल लाइन्स पर अपने साथी विजय यादव के साथ कैश जमा करने जा रहे थे , तभी हार्टमैन पुल पर चार युवक दो नई बाइकों से आगे पीछे मोटरसाइकिल लगाकर एक लाख 10 हजार कैश से भरा बैग छीनकर भाग गए।  इसके बाद मामले जांच पुलिस ने शुरू की तो सर्विलांस और सीसीटीवी कैमरों की मदद से घटना को अंजाम देने वाले ट्रेस हो गए इसके बाद एक मुखबिर की सूचना पर सभी अभियुक्तों को  इज़्ज़त नगर रेलवे के स्टेशन के पीछे से गिरफ्तार कर लिया गया।

 

 

अभिषेक राघव ने बनाई थी लूट की योजना प्रेम नगर पुलिस के मुताबिक अभिषेक राघव ने किप्स के सेल्स मैनेजर से लूट की योजना बनाई थी , उसने ही दो दिन तक लूट के संबंध में रेकी की थी।  अभिषेक पूर्व में किप्स एजेंसी पर नौकरी भी किया करता था।  उसने लूट की योजना में अपने ममेरे भाई सचिन को भी शामिल किया था।  इसके बाद उसने लूट की घटना को अंजाम देने के लिए अभिषेक गंगवार , प्रशांत शर्मा , मोहित को  भी शामिल किया था।

 

लूट सफल होने के बाद की शानदार पार्टी 

जब अभिषेक राघव पार्टी लूट की घटना सफल हो गई तो इसके बाद पांचों दोस्तों ने 21 -21 हजार बांटे , इसके बाद बचे 5 हजार रूपए में ब्रांडिड शराब लेने के साथ बंदरों को चने और भंडारे में दान के लिए खर्च कर दिए। इसके बाद वह बेफिक्र हो गए पर किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया , चारों दोस्त इज्जत नगर क्षेत्र से गिरफ्तार हो गए। जबकि एक युवक मौके पर था नहीं , जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस तलाश कर रही हैं।

 

पढ़े लिखे युवकों ने पैसे की दिक्कत के चलते घटना को दिया अंजाम 
इस केस में पकडे गए चार लड़कों में से तीन का कहना है कि उनके सामने फैमली को लेकर दिक्कत थी , उन्होंने किसी से कर्ज लिया था , जिसे चुकाने में दिकक्त हो रही थी , इस वजह से मिलकर लूट की घटना को अंजाम दिया।

प्रेमनगर इंस्पेक्टर ने दी यह जानकारी 
प्रेमनगर इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि घटना  के एक आरोपी को छोड़कर सभी को गिरफ्तार कर लिया गया हैं।  अभियुक्तों के पास से लूटी गई रकम में से 34 हजार रूपए के साथ 2 मोटरसाइकिलों को भी बरामद किया गया। आरोपियों को माननीय कोर्ट के सामने पेश करने के बाद आगे की  कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement
newsvoxindia

Published by
newsvoxindia

Recent Posts

ईट भट्ठे की मिक्सिंग मशीन के नीचे दबकर मजदूर की मौत

मीरगंज। सोमवार को ईंट भट्ठे में काम करने वाले मजदूर की मिक्सिंग मशीन में दबकर…

26 mins

प्रभारी निरीक्षक  ने अनाथ बच्चे को गोद लेकर दिया  मानवता का परिचय

आदर्श दिवाकर , मीरगंज। आपने अक्सर लोगों को पुलिस की बुराई करते सूना होगा पर…

28 mins

चेयरमैन सैय्यद आबिद अली की मौजूदगी में हुई बैठक, नाले नालियों की साफ सफाई के दिए आदेश

आंवला। नगर पालिकाचेयरमैन सैय्यद आबिद अली की मौजूदगी में एक बैठक हुई। जिसमें साफ सफाई…

37 mins

मकान में नकब लगाकर लाखों के सोने चांदी के ज़ेवर और नगदी चोरी

शीशगढ़। थाना क्षेत्र के गाँव सहोड़ा निवासी एक ग्रामीण के मकान में पीछे से नकब…

42 mins

होटल रेडिसन पहुँचे बॉलीवुड गायक रूप कुमार राठौड़

बरेली । बॉलीवुड गायक रूप कुमार राठौड़ मंगलवार को होटल रैडिसन बरेली पहुँचे ।रूप कुमार…

1 hour

उर्स-ए-ताजुश्शरिया की आगाज 15 मई से

बरेली : छठवां दो दिवसीय उर्स-ए-ताजुश्शरिया का उर्स का आगाज़ होनें जा रहा है। हजरत…

2 hours