बहेड़ी। गाँव अरसिया बोझ निवासी नन्हे की बेटी निशा के अनुसार, उसका निकाह चार साल पहले गाँव उन ई मकरूका निवासी र ईस अहमद के बेटे शकील के साथ हुआ था। आरोप है कि ससुराल वाले बुलेट बाइक और एक लाख रुपये मायके से लाने के लिए आए दिन मारपीट करने लगे और पेट भर खाना भी नहीं देते थे। तीन दिन पहले सभी ने एक राय होकर मारपीट कर पहने हुए कपडों में उसे निकाल दिया।
सूचना पर मां बाप आए और उन्होंने दहेज की मांग पूरी करने में मजबूरी जताई तो आरोप है कि ससुराल वालों ने उन्हें भी लाठी डंडों से मारा पीटा। आसपास के लोगों ने बचाया। पीडिता ने अपनी जान का खतरा बताते हुए पुलिस को तहरीर दी जिसके आधार पर पति , जेठ ल ईक, देवर नन्हा, सास व ननद ननदोई सहित सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया।

Author: newsvoxindia
Post Views: 13