बरेली : कुत्ते की वफादारी के चर्चे हमेशा आपने सुने ही होंगे। ऐसा ही एक मामला मीरगंज थाना क्षेत्र के लोकनाथपुर में देखने को आया है , जहां एक काला नाग हरिद्वार लाल कश्यप के घर में घुस आया। इसी दौरान हरिद्वार लाल कश्यप के पालतू कुत्ते की नजर काले नाग पर पड़ गई। कुत्ता अपने मालिक पर खतरा भांपकर भौंकने लगा। लेकिन नाग जस के तस नहीं हुआ वह भी अंगद के पैर के समान एक जगह बैठ गया। खबर होते ही हरिद्वार के परिवार लोग एकत्र हो गए।
किसी को कुछ समझ में नहीं आ रहा था ,सबको बस यही डर सता रहा था कहीं काट नहीं ले। इसके बावजूद हरिद्वार लाल का कुत्ता काले नाग से मोर्चा तब तक लेता रहा जब तक नाग मैदान छोड़कर भाग नहीं गया। अब मीरगंज क्षेत्र में कुत्ते और नाग ली लड़ाई का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। सब कुत्ते की तारीफ करते हुए यह नजर आ रहे है कि आज के दौर में जब लोग इंसान इतना मतलबी हो गया उसे अपने स्वार्थ के अलावा कुछ नहीं दिखता है ऐसे में बेजुबान की वफादारी आदमी को सीख तो जरूर देती है।
