भोजीपुरा थाना क्षेत्र में कंबल में लिपटी मिली थी मासूम
बरेली। भोजीपुरा थाना क्षेत्र में फेंकी गई मासूम को गोद लेने वालों की भीड़ जिला अस्पताल में लगना शुरू हो गई। हालांकि मासूम को बेहतर इलाज दिलाने के मकसद से बदायूं मेडिकल कॉलेज में शिफ्ट कर दिया गया है। महिला जिला अस्पताल के सीएमएस त्रिभुवन प्रसाद ने बताया कि एक नवजात बच्ची मिली थी जिसे गंभीर हालत में पुलिस कर्मियों द्वारा लाया गया था। इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती किया गया था। बच्ची को भर्ती लेते समय शरीर का तापमान भी कम था। वहीं मासूम की तबियत थोड़ी नाजुक होने के चलते के बदायूं के मेडिकल में शिफ्ट किया गया ।
जहां मासूम का इलाज चल रहा है।महिला जिला अस्पताल में बच्ची को गोद लेने पहुंची महिला ने बताया कि उसके दो बेटे थे जो इस दुनिया में नहीं है। इसलिए वह मासूम को गोद लेना चाहती थी। और उसे वह अपनी संपत्ति को भी देना चाहती है।बता दें कि बीते मंगलवार को भोजीपुरा थाना क्षेत्र के हिम्मत सिंह मेमोरियल हायर सेकेंडरी स्कूल के ग्राउंड पर पुराने कंबल मे लिपटी हुई मिली थी। इसके बाद बच्ची को चाइल्ड केयर टीम के मदद से बरेली के जिला अस्पताल में भर्ती कराया था।