पंकज गुप्ता
यूपी के बदायूं थाना क्षेत्र के थाना फैजगंज बेहटा में 5 अप्रैल को गल्ला व्यापारी से 5. 50 लाख रूपये की लूट में शामिल शातिर अपराधी ने मंगलवार को थाने में सरेंडर कर दिया। आरोपी गले में तख्ती लटकाकर थाने में पहुंचा और बोला साहब मुझे गोली मत मारना मैं सरेंडर करने आया हूं। आरोपी संभल जिले के रहने वाला है | पुलिस ने आरोपी के पास ₹25000 भी बरामद किये है ।
पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। बताया जाता है कि मंगलवार को फैजगंज बेहटा थाने में एक व्यक्ति गले में तख्ती डालकर सरेंडर करने पहुंचा | पुलिसकर्मियों ने उसका वीडियो बनाना शुरू कर दिया। पुलिस ने उससे पूछताछ की तो आरोपी ने अपना नाम फुरकान उर्फ सदुआ पुत्र जमा खां निवासी ग्राम कन्हई नगला थाना कुढ़ फतेहगढ़ संभल बताया | आरोपी ने गल्ला व्यापारी से लूट की घटना का कबूल नामा भी किया है | पुलिस ने ₹25000 भी बरामद कर लिये हैं। पुलिस का दावा है कि पिछले दिनों एनकाउंटर के डर से आरोपी ने सरेंडर किया है।
एसएसपी बदायूं ओपी सिंह ने बताया कि थाना फैजगंज बेहटा में 5 अप्रैल को गल्ला व्यापारी से 5. 50 लाख रूपये की लूट में शामिल शातिर अपराधी ने पुलिस के सामने गले में तख्ती डालकर सरेंडर किया है | पुलिस ने आरोपी के ऊपर 25 हजार का इनाम रखा था | सरेंडर करने वाले अभियुक्त का नाम फुरकान उर्फ सदुआ पुत्र जमा खां निवासी ग्राम कन्हई नगला थाना कुढ़ फतेहगढ़ संभल है | पुलिस ने अभियुक्त को अपनी अभिरक्षा में लिया है | अभियुक्त के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की जाएगी |
