यूपी के बरेली में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक दरोगा की करतूत की वजह से खाकी शर्मसार हुई है | दरसल पहले तो दरोगा ने फेसबुक के जरिये बरेली की महिला को पहले अपने प्रेमजाल में फंसाया और फिर एक होटल में ले जाकर कोल्डड्रिंक में नशा देकर उसे अपनी हवस का शिकार बना डाला । अब उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दे रहा है | पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर दरोगा के खिलाफ मुकदमा दर्जकर मामले की जाँच शुरू कर दी है |
बरेली के कैंट इलाके में रहने वाली युवती का आरोप है कि जालौन जिले के रामपुरा थाने में तैनात दरोगा से फेसबुक पर दोस्ती हुई थी। जिसके बाद उससे बातचीत होने लगी। इसी बात का फायदा दरोगा ने उठा लिया और उसकी अस्मत को तार तार कर डाला | एसपी सिटी रविन्द्र कुमार ने बताया कि महिला ने कैंट थाने में लिखित शिकायत में कहा है कि 2 वर्ष पहले मेरी दोस्ती फेसबुक पर दरोगा प्रदीप कुमार तैनात रामपुर थाना जिला जालौन यूपी से हुई और फिर बराबर बात होनी लगी और प्रदीप ने उसे बताया कि वह पुलिस में दरोगा है |
प्रदीप 06 अक्टूबर 2021 को बरेली आया और उससे मिलने को कहा तो वह भरोसा कर मिलने चली गयी। प्रदीप उसे सैटेलाइट बस अड्डे के पास के होटल में ले गया और फिर मुझसे मीठी-मीठी बातें की और थोडी देर बाद मुझे कोल्ड ड्रिंक पीने को दी | कोल्ड ड्रिंक पीने के बाद उसे होश नहीं रहा | इसके बाद प्रदीप ने उसकी मर्जी के बगैर मेरे साथ जबरदस्ती बलात्कार किया और उसकी अश्लील वीडियो बना ली। जब उसे होश आया तो वह घबरा गई और वह रोने लगी और पुलिस में शिकायत करने को कहा तो दरोगा प्रदीप ने उसे उसकी अश्लील वीडियो दिखायी और धमकी दी कि अगर तूने शिकायत की तो वह उसकी वीडियो नेट पर डाल दूंगा। अगर मेरी बात मानोगी तो वह उससे शादी कर लेगा और अपने साथ ही रखेगा |
वही युवती का यह भी कहना है कि दरोगा प्रदीप ने उसे बताया कि अभी उसकी शादी नहीं हुई है फिर वह कभी कभी बरेली आता रहा और सम्बन्ध बनाता रहा और इसी दौरान वह गर्भवती हुई तो दिसम्बर 2021 में फार्रूखाबाद ले जाकर उसका गर्भपात करा दिया और फिर मंदिर में दिखावे के लिये शादी कर ली और घर ले जाकर रखा। कुछ दिन बाद जब प्रदीप की पत्नी आयी तो उसे पता लगा कि प्रदीप पहले से शादीशुदा है। प्रदीप व उसकी पत्नी ने मेरी हत्या करने की प्लानिंग की जो उसने सुन लिया तो वह मौका पाकर दिनांक 15 जनवरी 2022 को बरेली आ गयी। तभी से प्रदीप मुझे बराबर पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है और वीडियो डालने की धमकी दे रहा है।
दरोगा ने उसकी जिंदगी बर्बाद कर दी है। युवती का यह भी आरोप है कि उसके फोन रिकार्डिंग व चैटिंग उसके फोन में मौजूद है। । महिला की तहरीर पर कैंट थाने में 376, 313 और 506 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।वही इस मामले में समाजवादी पार्टी ने ट्वीट करके योगी सरकार पर निशाना साधा है और दरोगा को बर्खास्त कर उसे गिरफ्तार करने को कहा है। फिलहाल पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।