Up Top News:तौकीर रजा ने 10 जून को होने वाले धरना प्रदर्शन को स्थगित किया , नूपुर की गिरफ्तारी की मांग ,

SHARE:

 

बरेली |  आईएमसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष  एवं धार्मिक गुरु मौलना तौकीर रजा ने आगामी 10 जून को होने वाले प्रदर्शन को स्थगित कर दिया है | मौलाना ने इसकी वजह गंगा स्नान को बताया है  |  मौलाना ने अपने निवास पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि 10 जून को गंगा दशहरा है। हमारे प्रदर्शन में दो ढाई लाख लोग आते इसलिए हमने उस दिन प्रदर्शन करने से मना कर दिया है। उस दिन बहुत सारे लोग गंगा स्नान करने जाते है। ऐसे में दो -ढाई लाख लोगों का आना ठीक नहीं । कुछ लोग कानपुर दोहराने का काम कर सकते हैं | मौलाना ने कहा कि प्रदर्शन का कार्यक्रम कुछ समय समय के लिए स्थगित किया गया है |

 

 

मौलाना ने नूपुर शर्मा का  जिक्र करते हुए कहा कि अलकायदा वाले लोग कौन है, कुछ जजों को भी धमकी मिली है। नूपुर शर्मा को भी धमकी मिली है। आरएसएस- भाजपा वाले नूपुर की हत्या करवा सकते है, इसलिए नूपुर के लिए सबसे सुरक्षित जगह जेल है। नूपुर को गिरफ्तार किया जाना चाहिए|कुछ लोग फव्वारे को आप शिवलिंग कह रहे है। खंडित मूर्ति की पूजा नही होती। मुसलमानों को सताने के लिए फव्वारे को शिवलिंग बता रहे हैं | वही मौलाना ने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए यह भी कहा कि हमारा मुल्क घर वालो की बात नही सुन रहा वो गैरो की बात सुन रहा है। हमारे देश को पूरी दुनिया मे बदनाम किया जा रहा है। कुछ लोगो की गलती की वजह से देश की बदनामी हो रही है। हमारा प्रदर्शन अपने गुस्से का इजहार करने और देश हित के लिए है।

 

मौलाना ने धार्मिक विषयों पर होने वाली डिबेट पर नाराजगी जताते हुए कहा कि वह आतँकवादी संगठनों से अपील करते है  कि  यह हमारा अंदरूनी मामला है। पीएम ने अभी तक अपनी चुप्पी नही तोड़ी है। उनका बोलना ही सरकार का बोलना माना जायेगा। सरकार से मैं ये कहना चाहूंगा, की मीडिया डिबेट में कुछ प्रवक्ताओं पर रोक लगाई है लेकिन मीडिया पर रोक लगानी होगी। हिंदू मुस्लिम डिबेट के कारण देश का सर पूरी दुनिया के आगे झुका हैं |

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!