बरेली जनपद के मीरगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव हल्दी खुर्द में बीती रात्रि दौरान अज्ञात चोरों ने एक घर को निशाना बना लिया और घर मे घुसकर नगदी समेत लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दे दिया और मौके से फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का मौका मुआयना कर मामले की जांच शुरू कर दी है।कोतवाली मीरगंज के गांव हल्दी खुर्द के रहने वाले इसराईल अंसारी के घर बीती रात अज्ञात चोरों ने घर में रखा सामान चोरी किया और मौके से फरार हो गए।
पीड़ित मोबीन बेगम पत्नी इसराइल ने बताया कि शनिवार की रात को वह परिवार के साथ अपने घर में सो रही थी की अधि रात के दौरान कुछ अज्ञात डाटा बांधे चार चोर उसके घर की दीवार फांदकर अन्दर दाखिल हो गए और कमरे में घुसकर अलमारी के अंदर रखा सोने चांदी का सामान सहित वीस हजार रूपये नगदी चोरी करके ले गए। उन्होंने बताया कि एक चोर को दीवार कूटते हुए उसने देख लिया और शोर मचाया जब तक आस पड़ोस के लोग आए तब तक अज्ञात चोर मौके से जंगल की ओर फरार हो गए और एक छुरा भी छोड़ गए ।
उसने रात में ही घटना की सूचना पुलिस को दी। सुचना पर मौके पर पहुची पुलिस ने मौका मुआयना कर छुरा को कब्जे में ले लियाकोतवाली मीरगंज के एसओ प्रयागराज सिंह ने बताया कि चोरी की घटना की जानकारी प्राप्त हुई है पीड़ित की तहरीर के आधार पर कार्यवाही की जायेगी।
