प्रदीप कुमार
बरेली। आंवला के ब्लॉक आलमपुर जाफराबाद के ग्राम रोजगार सेवक संघ, ग्राम प्रधान संघ आदि संगठनों ने कार्यों के सत्यापनोपरान्त सचिव ग्राम प्रधान तकनीकी सहायक व रोजगार सेवक पर कराई गई प्राथमिकी को लेकर गुरुवार को 3:00 बजे एसडीएम आंवला एन राम को ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने ज्ञापन में बताया वित्तीय वर्ष 2024 – 25 में मनरेगा से कराए गए कार्यों का सत्यापन कराया गया जिसमें ग्राम प्रधान खेड़ा तथा तजपुरा नवदिया में कुछ कार्यों में भिन्नता पाई गई। जबकि उक्त सभी कार्य वर्षा ऋतु से पूर्ण कराए गए कच्चे कार्य थे। क्षेत्र में आतिवृष्टि होने के कारण उनका वर्तमान स्वरूप खराब हो गया है। फोटो भी कार्य पूर्ण के लगे हुए हैं।
सत्यापन समिति के द्वारा कार्य की वर्तमान स्थिति को देखते हुए सत्यापन आख्या प्रेषित की गई। जिस पर प्राथमिकी दर्ज करा दी गई। जबकि मनरेगा में भुगतान का कार्य जांचोपरांत खंड विकास अधिकारी/ कार्यक्रम अधिकारी द्वारा किया जाता है। कार्य बहिष्कार के संबंध में भी एक दिन पूर्व अवगत करा दिया गया था। उन्होंने दर्ज कराई गई प्राथमिकी को समाप्त कराने की मांग की है और प्राथमिकी समाप्त होने तक कार्य का बहिष्कार किया है। इस दौरान रोजगार सेवक संघ के जिलाध्यक्ष गंगादीन, प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष सुदीश पांडेय, ब्लॉक अध्यक्ष जुगेंद्र पाल सिंह, रामौतार वर्मा, आदेश यादव, संजय गंगवार, जितेंद्र, ललित गुप्ता, विमल शर्मा आदि मौजूद रहे।
