भोजीपुरा। हत्या की घटना के एक माह बाद भी पुलिस हत्यारों तक नहीं पहुंच सकी। मृतक के पुत्र ने मुख्यमंत्री के जन सुनवाई पोर्टल पर शिकायती पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की है। जानकारी के अनुसार भोजीपुरा थाना क्षेत्र के गांव भोलामानपुर निवासी बिहारी लाल 62 वर्ष की 29 नवम्बर की रात में उस समय गोली मारकर हत्या कर दी थी,जब वह गन्ने की सिंचाई करने अपने निजी नलकूप पर गए थे। काफी देर तक नहीं लौटे तो उनके दो बेटे गांव वालों को लेकर तलाश करने गए थे।
तभी नकटिया नदी में बिहारी लाल का रक्त रंजित शव मिला था। पुलिस ने पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद मृतक के पुत्र सत्यप्रकाश की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की थी। मृतक के पुत्र सत्यप्रकाश का आरोप है उसके पिता की हत्या रंजिशन गांव के ही कुछ लोगों ने की है। पुलिस को उनके नाम भी बताए थे। लेकिन पुलिस ने उन आरोपियों के नाम एफआईआर में शामिल नहीं किए हैं।
पीड़ित ने एसएसपी, आईजी, एडीजी से भी शिकायत की थी। फिर भोजीपुरा पुलिस ने आरोपियों से पकड़कर पूछताछ भी नहीं की। आरोप है कि पुलिस घटना का खुलासा करने में दिलचस्पी नहीं ले रही है।प्रभारी निरीक्षक भोजीपुरा प्रवीन सोलंकी ने बताया कि बादी पक्ष ने कई अलग अलग नाम बताएं हैं।इस संबंध में गहनता से जांच की जा रही है।
