बरेली।

कन्या पूजन कार्यक्रम में कुल 51 बालिकाओं और 2 लांगूरों का तिलक कर विधिवत पूजन किया गया। इस दौरान सभी को खीर, पूड़ी, सब्जी, मिष्ठान और फल का प्रसाद वितरण किया गया। पूरे आयोजन में धार्मिक और सामाजिक वातावरण देखने को मिला।
इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी मोनिका राणा ने उपस्थित बच्चों को जागरूक करते हुए विभिन्न हेल्पलाइन नंबर्स की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किसी भी आपात स्थिति में 1098 (चाइल्ड हेल्पलाइन), 112 (आपातकालीन सेवाएं), 1090 (वूमेन पावर लाइन) और 101 (फायर ब्रिगेड) पर संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि ये सेवाएं हर जरूरतमंद के लिए 24 घंटे उपलब्ध हैं।
कार्यक्रम का उद्देश्य बालिकाओं और महिलाओं के प्रति सम्मान की भावना को सशक्त करना और समाज में सुरक्षा व आत्मनिर्भरता के संदेश को पहुंचाना था। ग्रामीणों ने मिशन शक्ति के तहत आयोजित इस पहल की सराहना की और महिला सुरक्षा व जागरूकता को लेकर सहयोग का आश्वासन दिया।




