शीशगढ़।बहेड़ी शीशगढ़ रोड पर मानपुर में वैगुल नदी के पुल की रेलिंग तोड़कर अनियंत्रित कार नदी में जा गिरी।हादसे में कार चालक की मौत हो गई जबकि कार में बैठे चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।पुलिस ने हादसे की सूचना परिजनों को देकर घायलों को इलाज को अस्पताल भेज दिया।
पुलिस के अनुसार मृतक आदिल पुत्र सुराज अहमद उम्र लगभग 20 वर्ष,कासिम,फरमान,सलमान व गुड्डू निवासीगण खेड़ा सराय।पांचो लोग स्विफ्ट कार संख्या यू पी 25 सी.एन 7886 में सवार होकर सुवह 10 बजे मानपुर को कुछ सामान लेने को निकले थे।कार को आदिल चला रहा था।
बहेड़ी शीशगढ़ रोड पर मानपुर में बैगुल नदी के पुल पर कार चालक अचानक कार पर नियंत्रण खो बैठा और कार अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग तोड़ती हुई नदी में गिर गई।हादसा होते ही मौके पर ग्रामीणो की भारी भीड़ जुट गई।ग्रामीणो ने पुलिस को सूचना देकर राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया।पुलिस ने सभी घायलों को इलाज को अस्पताल भेज दिया।अस्पताल पहुँचने से पहले ही चालक आदिल की रास्ते में मौत हो गई।




