उमेश गौतम ने निकाय चुनाव में झोंकी  अपनी ताकत , चुनावी रथ के साथ  तेज किया अपना जनसंपर्क

SHARE:

,

बरेली। निकाय चुनाव में मेयर पद कब प्रत्याशी उमेश गौतम ने अपने समर्थकों के साथ पूरी ताकत झोंक दी है। आज उमेश गौतम चुनावी रथ को अपने समथकों के साथ जंक्शन से हनुमान मंदिर तक निकले । इस दौरान ने उमेश गौतम ने अपने समर्थकों के साथ जनसंपर्क वोट मांगे और विकास का वादा किया। इस दौरान जनता ने उमेश को अपना मत देने की बात कही ।

 

 

उमेश ने भी स्मार्ट सिटी के साथ तमाम प्रोजेक्ट को गिनाते हुए जनता से उन्हें मत देने को कहा । जनता से उमेश से कहा कि वह हमेशा से उनकी सेवा की तत्पर में है। वही उनकी डबल इंजन की सरकार भी जनता के हित मे बड़े से बड़े फैसले ले रही है। उमेश द्वारा निकाली गई रथ यात्रा में महिला समर्थक भी मौजूद रही । जानकारी के मुताबिक  रथयात्रा में विशेष भागीदारी करने वालों में पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार, वनमंत्री डॉक्टर अरुण सक्सेना ,डॉक्टर विनोद पागरानी, राजकुमार अग्रवाल, पवन अरोड़ा के साथ कई भाजपा के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!