पीलीभीत में भीषण सड़क हादसा: ट्रक की टक्कर से सिपाही समेत दो युवकों की मौत, चालक फरार

SHARE:

 

पीलीभीत। टनकपुर हाईवे पर रविवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में यूपी पुलिस के सिपाही समेत दो युवकों की मौत हो गई। ड्यूटी के बाद बाइक से लौट रहे सिपाही को तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार दोनों युवक सड़क पर गिर पड़े। इसके बाद ट्रक उन्हें रौंदता हुआ निकल गया। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

मामला सुनगढ़ी थाना क्षेत्र के गौहानिया चौराहा के पास का है। यहां तैनात 30 वर्षीय सिपाही शिवम बालियान, रविवार रात करीब 12:30 बजे ड्यूटी के बाद अपने मित्र बॉबी चौधरी (उम्र 25 वर्ष, निवासी मोहल्ला बाग गुलशेर खां, कोतवाली क्षेत्र) के साथ पुलिस लाइन स्थित आवास लौट रहे थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों युवक बाइक से उछलकर सड़क पर गिर गए और ट्रक उन्हें कुचलते हुए फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही सीओ सिटी दीपक चतुर्वेदी और इंस्पेक्टर पवन कुमार पांडे पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। क्षतविक्षत शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

शिवम बालियान मूल रूप से बुलंदशहर के रहने वाले थे। हादसे की सूचना मिलने पर परिवार पीलीभीत पहुंचा, जहां पत्नी की हालत देख सभी की आंखें नम हो गईं। बताया जा रहा है कि शिवम की पत्नी गर्भवती हैं।

वहीं, बॉबी चौधरी अपने परिवार का इकलौता पुत्र था। उसकी मां का देहांत पहले ही हो चुका है। बेटे की मौत की खबर मिलते ही पिता बदहवास हो गए।

फिलहाल ट्रक चालक फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस टीमें लगाई गई हैं। हादसे के बाद इलाके में शोक की लहर है।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!