कोर्ट आदेश पर थाने में रखी दो वर्ष पुरानी शराब नष्ट

SHARE:

2200 लीटर कच्ची व 121 पौव्वे देशी शराब का निस्तारण

भोजीपुरा। थाने के मालखाने में दो वर्षों से रखी शराब की दुर्गंध से पुलिसकर्मी परेशान थे। आखिरकार कोर्ट के आदेश पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में शराब को नष्ट कर दिया गया। इससे थाने में फैली बदबू से राहत मिली है।

प्रभारी निरीक्षक भोजीपुरा प्रवीन सोलंकी ने बताया कि वर्ष 2022 से 2024 तक विभिन्न अभियोगों में पुलिस ने 2200 लीटर कच्ची शराब और 121 पौव्वे देशी शराब बरामद कर मालखाने में रखा था। इन मामलों में करीब 113 मुकदमे आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज किए गए थे। समय बीतने के साथ शराब सड़कर बदबू फैलाने लगी, जिससे थाने का वातावरण प्रभावित हो रहा था।

इसी को देखते हुए पुलिस ने संबंधित कोर्ट में शराब निस्तारण की अर्जी दाखिल की। कोर्ट ने प्राथमिकता के आधार पर शराब नष्ट करने के आदेश दिए। आदेश के अनुपालन में जिला मजिस्ट्रेट सिटी द्वारा अधिकारियों की एक कमेटी गठित की गई। इसमें क्षेत्राधिकारी हाईवे शिवम आशुतोष, नायब तहसीलदार भोजीपुरा अभिषेक तिवारी, आबकारी निरीक्षक जितेंद्र प्रताप सिंह, अभियोजन अधिकारी नरेंद्र सिंह और प्रभारी निरीक्षक भोजीपुरा प्रवीन सोलंकी शामिल रहे।सभी अधिकारियों की मौजूदगी में थाने परिसर में एक बड़ा गड्ढा खुदवाकर बरामद शराब को नष्ट किया गया।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!