बरेली। आंवला क्षेत्र के गांव लोहारी निवासी सोनू और रामदयाल निवासी फतेहगंज दोनों गहरे मित्र है। वह बुधवार को मध्य रात्रि आंवला से मोटरसाइकिल की एजेंसी से धनतेरस के अवसर पर नई स्कूटी निकाल कर आंवला में घूम कर घर वापस जा रहे थे तभी पुरैना से अलीगंज अड्डा रोड पर शिफा नर्सिंग होम के समीप अज्ञात वाहन ने उनकी स्कूटी को लापरवाही से चलाते हुए टक्कर मार दी। जिसमें दोनों मित्र घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आंवला भेजा। जहां डॉक्टर ने दोनों घायलों का उपचार किया।

Author: newsvoxindia
Post Views: 4