बरेली – फरीदपुर पुलिस ने शनिवार देर रात गश्त के दौरान बीसलपुर रोड पर अंडर बाईपास से फरीदपुर के लौगपुर निवासी अखिलेश तोमर उर्फ सनी और मोहित सिंह को गिरफ्तार किया। उनके पास से 570 ग्राम नशीला पाउडर बरामद कर एफआईआर दर्ज की।
Advertisement
एसआई मुनेंद्र पाल ने बताया कि वह टीम के साथ कल देर रात क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। बीसलपुर रोड पर अंडर बाईपास से बीसलपुर की तरफ से दोनों तस्कर आते दिखाई दिए। पुलिस को देखकर वह भागने की कोशिश करने लगे। मौके पर ही दोनों को पकड़ लिया। पूछताछ में तस्करों ने बताया कि वह नशीले पाउडर को बेचकर मोटा मुनाफा कमाते है। पुलिस उनके साथियों और सरगना के बारे में पूछातछ कर रही है।

Author: newsvoxindia
Post Views: 16