शराब पीने की कहासुनी के बाद दो पक्षों में हुआ पथराव

SHARE:

बरेली। किला थाना क्षेत्र में शराब पीने के दौरान दो युवकों में हुई कहासुनी के बाद दो समुदाय के युवक आपस में भिड़ गए । इससे लोगों में हड़कंप मच गया। और  लोग पथराव से बचने के लिए इधर उधर भागने  की कोशिश करते रहे । यह सिलसिला 20 मिनट तक चलता रहा है। दोनों पक्षों की ओर से जमकर पथराव होता रहा है। इसी दौरान किसी स्थानीय ने मामले की सूचना किला पुलिस को दी । किला पुलिस ने पहुंचकर दोनों पक्षों पर नियंत्रण करने के लिए रपटाया इसके बाद पथराव करने वाले दोनों पक्ष के लोग भाग गए ।
Advertisement
पुलिस ने स्थानीय लोगों की पूछताछ के साथ दोनों पक्षों के 10 युवकों के साथ अज्ञात 10 से 15 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्जकर मामले की जांच शुरू कर दिया। इस घटना में पुलिस खुद वादी है ,किला पुलिस के दरोगा ने खुद तहरीर दी है। किला थाना के दरोगा प्रमोद कुमार ने अपनी तहरीर में बताया है कि उन्हें आने जाने वाले राहगीरो द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि सिटी श्मशान भूमि फाटक के पास मौहल्ला बाल्मिकी बस्ती के सामने मुख्य मार्ग पर मुस्लिम समुदाय के शानू उर्फ इम्तियाज अहमद , जानू उर्फ नियाज अहमद , साजिद ,  लाडू, समीर  के अलावा अज्ञात  15-20 लोग  बाल्मिकी समाज के साथ  सौरभ, अनुज ,अमन ,सुनील आपस में शराब पीने में हुए सौरभ व शानू के विवाद को लेकर आपस में एक दूसरे पर एक राय होकर हमला करते हुए पत्थराव कर रहे थे , जिससे लोगो के आने जाने का मुख्य मार्ग अवरूद्ध हो गया था।
प्राप्त सूचना पर जब वह मौके पर पहुंचे तो  20-25 लोग एक राय होकर एक-दूसरे पर हमलावर होकर पत्थराव कर रहे थे । जिससे मुख्य मार्ग समान्य जन के लिए अवरूद्ध हो गया है। उनके द्वारा मौके पर लाठी फटकारते हुए सभी हमलावरों को ललकारते हुए चेतावनी देकर चलें जाने को कहा गया तो सभी लोग मौके से भाग गए । किला पुलिस ने घटना के संबंध में धारा 191(2),126(2)125,131 के तहत मुकदमा दर्जकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!