बरेली। आंवला क्षेत्र के पिताई गांव में जहरीली शराब पीने से शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। हरियाणा मार्का शराब पीने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस और फोरेंसिक टीम मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक, गांव निवासी भगवान दास दो दिन पहले हरियाणा से शराब की बोतल लेकर आया था। ग्रामीणों ने उसी शराब का सेवन किया, जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई। आनन-फानन में तीनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने रामवीर ,और सूरजपाल को मृत घोषित कर दिया, जबकि भगवान दास की हालत नाजुक बनी हुई है।
पुलिस ने मौके से शराब की बोतल और एक स्प्राइट की बोतल बरामद की है। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। अधिकारियों ने बताया कि फोरेंसिक टीम शराब के सैंपल की जांच कर रही है, रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों की पुष्टि हो सकेगी।
गांव में इस घटना के बाद हड़कंप मच गया है। पुलिस ने कहा कि दोषियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा और मामले की गहन जांच जारी है।
सीओ नितिन सारंग के मुताबिक आंवला थाना क्षेत्र में शराब पीने से दो लोगों की मौत होने के साथ एक व्यक्ति का अस्पताल में इलाज चल रहा है। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
