नवाबगंज में भीषण सड़क हादसे में पीलीभीत के दो कब्वालों की मौत

SHARE:

साजिद
 बरेली । नवाबगंज में मंगलवार दोपहरधौरेरा गांव के पास  रोडवेज  और इनोवा कार में हुए भीषण टक्कर में दो पीलीभीत के कब्वालों
की मौत हो गई। घटना के वक्त कार  में सवार होकर करीब 6 कलाकार बरेली से पीलीभीत की ओर जा रहे थे । इसी दौरान कार सामने से टनकपुर की ओर से आ रही रोडवेज में जा घुसी । टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और घटना में दो लोगों की मौत हो गई साथ ही अन्य 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। ।
घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू करके घायल लोगों को कार से निकाला और इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया। साथ ही मृतकों के शवों को भी कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के मुताबिक घटना में इनोवा में सवार ढोलक मास्टर सय्यूम बेग( 55)पुत्र सलीम बेग समेत  अकरम (32) मौत हो गई ।  घटना में वहीद बेग ,  अरसद , जावेद , शोहरत अली ,  रोडवेज ड्राइवर शंकर लाल भी गंभीर रूप से घायल हुआ है।
बताया यह भी जा रहा है कि घटना के समय इनोवा कार के ड्राइवर को नींद की झपकी आ गई , जिसके कारण कार रोडवेज में घुस गई और एक बड़ी घटना  नवाबगंज में हो गई। स्थानीय रिपोटर्स के मुताबिक मृतक पीलीभीत के गांव  गहलुय्या के रहने वाले है। इनोवा कार में सवार सभी कलाकार अलीगढ़ में कब्बाली प्रोग्राम करके वापस आ रहे थे तभी यह हादसा हो गया। नवाबगंज पुलिस ने बताया कि हादसे में दो लोगों की मौत के साथ कई लोग घायल हुए है। मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज देने के साथ घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!