शीशगढ़। शीशगढ़ पुलिस ने कस्बे के बरेली व बिलासपुर बस स्टैंड पर कुछ दिन दो लोगों के यहां छापा मार कर भारी मात्रा में अवैध सिलेंडर व रिफिलिंग का सामान पकड़ा था। उसके बावजूद भी क्षेत्र में माफिया सक्रिय थे।
शनिवार को पुलिस ने एक बार फिर थाना क्षेत्र के गांव जाफरपुर में गैस की अवैध रिफिलिंग की दो यासीन व इस्लाम की दुकानो पर छापा मारकर 7 सिलेंडर एवं रिफिलिंग करने के उपकरण को बरामद किया है। पुलिस की सूचना पर संबंधित विभागीय अधिकारी भी थाने पहुंच गए।
पुलिस ने सामान के साथ दोनों दुकानदारों को भी गिरफ्तार कर लिया।सप्लाई इंस्पेक्टर मीरगंज रवि सक्सेना ने बताया कि अवैध रिफिलिंग करते हुए दो लोगों को पुलिस ने पकड़ा था सात सिलेंडर बरामद हुए थे जांच रिपोर्ट तैयार कर पुलिस को रिपोर्ट दर्ज करने के लिए कहा गया है।
इंस्पेक्टर राधे श्याम ने बताया कि जाफरपुर निवासी दो युवकों के यहां से अवैध रिफ़्लिंग के उपकरण ब 7 सिलेंडर बरामद हुए थे, आरोपियों पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
