सुमित शर्मा, बरेली
आंवला।ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के उपलक्ष्य में रविवार को बिथरी चैनपुर विधायक डॉ. राघवेंद्र शर्मा के नेतृत्व में बल्लिया कस्बे में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। गीता पैलेस से शुरू हुई यात्रा कस्बे के अंतिम छोर तक पहुंची, जिसमें सैकड़ों लोगों ने भाग लिया और भारत माता की जय के नारों से माहौल देशभक्ति से भर गया।
इस मौके पर विधायक डॉ. राघवेंद्र शर्मा ने कहा, “अब भारत आतंकवादी हमलों का मूक दर्शक नहीं रहा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेना को पूरी छूट दी है और आज हमारी सेना दुश्मनों को उनके घर में घुसकर जवाब देती है। पाकिस्तान ऑपरेशन सिंदूर की चोट से अब भी कराह रहा है।”
कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष बिजेंद्र शर्मा और युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष राजू उपाध्याय ने की।
इस अवसर पर क्षेत्र के कई प्रमुख लोग मौजूद रहे जिनमें प्रमुख रूप से ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि वेद प्रकाश यादव, अरविंद सिंह चौहान, हरेंद्र सिंह पटेल, राहुल दीक्षित, गिरीश गुप्ता, शिवकुमार साहू, दिनेश जायसवाल टिंकू, राजीव गुप्ता, प्रदीप शर्मा, रामकुमार सिंह, विनीत चौबे, सत्यप्रकाश गुप्ता, संजीव पाठक प्रधान, कृपाल सिंह, संदीप मिश्रा, ठाकुर कौशल सिंह, अमित शर्मा और अनिल कश्यप आदि शामिल रहे।
