बरेली।“मेरी आवाज़ सुनो” फेम सुप्रसिद्ध गायक शीतला प्रसाद की 15वीं पुण्यतिथि के अवसर पर आज रोटरी क्लब सभागार में एक भावपूर्ण संगीतमयी श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ। शहर के कई नामचीन गायकों और संगीत प्रेमियों ने एक से बढ़कर एक नगमें गाकर शीतला प्रसाद को स्वरांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री बी.एन. चौधरी (पूर्व प्रिंसिपल चीफ मेडिकल डायरेक्टर, NER) और वरिष्ठ डीएसओ श्रीमती नीतू (NER इज्जतनगर) ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की और स्मृतियों को साझा किया।
शीतला प्रसाद ने लता मंगेशकर व यश चोपड़ा के प्रतिष्ठित रियलिटी शो “मेरी आवाज़ सुनो” में अपनी गायकी से देशभर में पहचान बनाई थी। बरेली के संगीत जगत में उनका योगदान अमिट है।
इस आयोजन के सूत्रधार रहे उनके बड़े भाई जनक प्रसाद, जो हर वर्ष इस आयोजन को श्रद्धा और लगन के साथ संपन्न कराते हैं।
कार्यक्रम की शुरुआत सायमा आरिफ द्वारा प्रस्तुत लता जी के प्रसिद्ध गीत “तुम्हें देखती हूँ…” से हुई, जिसने पूरे माहौल को भावुक बना दिया। वहीं मुख्य अतिथि श्रीमती नीतू ने भी एक भावनात्मक प्रस्तुति देकर सबका मन जीत लिया।
अन्य प्रमुख प्रस्तुतियों में आदिल अंसारी, मानस, देविता, पप्पू ख़ान, तौफ़ीक़ आरिफ, कौशल किशोर, कर्नल मोहर सिंह और साविया सिंह ने अपनी प्रस्तुतियों से श्रोताओं को भावविभोर कर दिया।
कार्यक्रम का समापन जनक प्रसाद द्वारा प्रस्तुत गीत “आंखों में हमने आपके सपने सजाए हैं…” से हुआ, जिसने पूरे वातावरण को श्रद्धा और स्मृतियों से भर दिया।
