BJP नेता छत्रपाल के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने पर मुकदमा दर्ज

SHARE:

बरेली। सपा के बहेड़ी विधायक पर  बरेली सीट से भाजपा लोकसभा प्रत्याशी छत्रपाल गंगवार एवं उनके भतीजे के खिलाफ अपशब्द कहने और गलत आरोप लगाने के मामले में बहेड़ी पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। बहेड़ी पुलिस ने विधायक अताउर रहमान के खिलाफ धारा 153 -ए ,505 ,500 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। जानकारी के मुताबिक भाजपा कार्यकर्ता जितेंद्र  कुमार पुत्र प्रेम शंकर निवासी रहपुरा गनीमत थाना देवरनिया ने घटना के संबंध में शिकायत की थी इसके बाद विधायक के ऊपर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया।
Advertisement
वादी ने अपनी तहरीर में बताया है कि 16 मार्च को सपा -कांग्रेस गठबंधन के प्रत्याशी प्रवीण सिंह ऐरन का नामांकन था। इस दौरान जनसभा के दौरान बहेड़ी विधायक अताउर रहमान ने भाजपा प्रत्याशी छत्रपाल गंगवार एवं उनके भतीजे दुष्यंत के खिलाफ आपत्तिजनक शब्द बोले थे। जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था। विधायक ने अपने संबोधन में आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करके हिन्दू मुस्लिलों के बीच खाई पैदा करने की कोशिश की थी । शिकायतकर्ता का यह भी आरोप है कि जब अताउर रहमान भाषण दे रहे थे तब सपा के कई नेता एवं कार्यकर्ता ताली बजाकर उनका उत्साह बड़ा रहे थे।
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!