विवाहिता को पीटकर बेहोशी की हालत में सड़क किनारे फेंक गए ससुराल वाले

SHARE:

शीशगढ़।घरेलू हिंसा की शिकायत पुलिस से करने पर नाराज दहेज़ लोभी ससुरालियो ने विवाहिता को जमकर पीटा,पिटाई से बेहोश हुई महिला को रात्रि में मरणासन्न हालत में ससुराल वाले गाड़ी में डालकर मायके में गाँव के बाहर सड़क किनारे डालकर फरार हो गए।पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने पति सहित 8लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी है।पीड़िता राधा पुत्री अलबेल सिंह निवासी ग्राम सुल्तानपुर थाना शीशगढ़ ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी एक साल पूर्व थाना हाफिजगंज के गाँव चंदुआ निवासी राधेश्याम पुत्र रामप्रसाद के साथ हिन्दू रीति रिवाज़ के साथ हुई थी।
शादी में पिता ने सामर्थ्य के अनुसार दान दहेज दिया।जिससे ससुराल बाले खुश नहीं थे।जो दहेज की माँग कर विवाहिता को मारपीट कर प्रताड़ित करते थे।घर न विगड़े इसलिए विवाहिता सब कुछ सहती रही। ज़ब बर्दास्त से बाहर  हो गया तो पति के साथ रुद्रपुर (उत्तराखंड )में जाकर मजदूरी करने लगी।रुद्रपुर में भी पति व अन्य ससुराल बाले दहेज़ में 5 लाख रुपए की नगदी और कार की मांग कर प्रताड़ित करने लगे। आरोप है कि 7 अक्टूबर को पति व अन्य ससुरालियो ने दहेज़ की माँग पूरी न होने पर पीटकर घर से निकाल दिया।
परेशान विवाहिता ने 9अक्टूबर को थाना ट्रांजिट कैम्प रुद्रपुर में शिकायत की।शिकायत से नाराज ससुरालियो ने 10अक्टूबर को रात्रि 10 बजे विवाहिता को जमकर पीटा।जिससे वह बेहोश हो गईं।बेहोशी की हालत में मरणासन्न स्थिति में ससुराल बाले गाड़ी में डालकर विवाहिता को मायके में गाँव के बाहर  सड़क किनारे डालकर फरार हो गए।होश में आने पर विवाहिता जैसे तैसे अपने मायके पहुँची और पिता को घटना से अवगत कराया।शिकायत पर पुलिस ने पति  राधेश्याम,वेदप्रकाश,विमला,बीरपाल,
मोरकली,वीरेंद्र,जयश्री और लाखन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!