मिर्च व्यवसायी से ढाई लाख की ठगी, तीन ट्रेडिंग फर्म संचालकों पर मुकदमा दर्ज

SHARE:

मीरगंज (बरेली)।

मिर्च व्यापार के नाम पर एक व्यवसायी को लाखों रुपये का चूना लगाने का मामला सामने आया है। ठगों ने पहले विश्वास जीतने के लिए भुगतान किया, फिर माल मंगवाकर भुगतान से मुकर गए। पीड़ित व्यापारी हरिओम गुप्ता की तहरीर पर मीरगंज कोतवाली में तीन आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

हरिओम गुप्ता पुत्र अमित गुप्ता के साथ मिलकर किशन ट्रेडर्स नाम से मिर्च का कारोबार करते हैं। जून माह में राहुल कुमार निवासी सहसवान (बदायूं) ने फोन कर खुद को नोएडा सेक्टर-3 में गोदाम और बरेली में “आरके इंटरप्राइजेज” नामक फर्म संचालित करने वाला बताया। व्यापारी से मिर्च का सैंपल मंगवाकर 7600 रुपये प्रति क्विंटल की दर तय की गई।

राहुल ने 109 बोरी मिर्च मंगवाई, जिसे राजेश कुमार नाम के व्यक्ति ने रिसीव कर दूसरे गोदाम में लोड कर बेच दिया। बदले में दो किश्तों में केवल 1.4 लाख रुपये का भुगतान किया गया, जबकि 74 हजार रुपये बकाया रह गए। बाद में और माल भेजने के बहाने 134 बोरी मिर्च और मंगवाई गई, लेकिन शेष 3.49 लाख रुपये का भुगतान नहीं किया गया।

जब व्यापारी ने बकाया राशि मांगनी शुरू की तो आरोपियों के फोन बंद हो गए। इज्जतनगर स्थित फर्म का दफ्तर भी बंद मिला।

पुलिस ने राहुल कुमार, राजेश कुमार और जितेंद्र कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

#व्यापार_में_ठगी #मिर्च_व्यवसायी #बरेली_समाचार #GK_ट्रेडिंग_ठगी #मीरगंज_न्यूज़

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!