आंवला को तीन नई बसों की मिली सौगात, यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत

SHARE:

लोकेशन: आंवला, बरेली | रिपोर्ट: अरविंद पेंटर

आंवला के रोडवेज बस स्टैंड से शनिवार को उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने तीन नई बसों का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि नई बस सेवाओं से यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी।

नवचालित बसों में पहली बस बरेली से सिरौली तक संचालित होगी। दूसरी बस बरेली से अतरछेड़ी होते हुए डरुआपुर और ढकौरा मार्ग से आंवला तक चलेगी। वहीं तीसरी बस बरेली से आंवला होते हुए मनोना धाम और मनोना धाम से मथुरा-वृंदावन तक प्रतिदिन चलाई जाएगी।

इन तीनों बस सेवाओं की शुरुआत से यात्रियों में खासा उत्साह है। खासकर मनोना धाम आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को अब सीधे बस सेवा उपलब्ध होगी। शुभारंभ कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह के साथ परिवहन विभाग के अधिकारी, भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!