भोजीपुरा।एक महिला ने अपने सगे जेठ पर जबरन दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने तीन माह बाद दुष्कर्म का केस दर्ज किया है। भोजीपुरा इलाके के एक गांव निवासी महिला ने थाने में दर्ज रिपोर्ट में कहा है कि दो जनवरी की रात वह दो मंजिला पर कमरे में सो रही थी।तभी छत के रास्ते से रात में बारह बजे छुरा लेकर आया।
छुरा उसकी गर्दन पर रखकर रात में दुष्कर्म किया। पीड़ित महिला प्रातः अपने मायके गई और अपनी मां से सारी घटना बताई।तीन जनवरी को पीड़िता थाना भोजीपुरा पहुंची और घटना की लिखित तहरीर दी।इस मामले को पुलिस ने झूठा बताकर रिपोर्ट दर्ज नहीं की।इसके बाद महिला ने पुलिस अधिकारियों से शिकायत की फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। पीड़िता कोर्ट की शरण में गई। कोर्ट ने प्रभारी निरीक्षक भोजीपुरा को रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना के आदेश दिए। भोजीपुरा पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर बाबू खां के खिलाफ दुष्कर्म व जान से मारने की धमकी की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की। प्रभारी निरीक्षक जगत सिंह ने बताया कि विवेचना में मिले साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जायेगी।
