ओमकार गंगवार
मीरगंज (बरेली)। सावन माह की कांवड़ यात्रा के दौरान रविवार शाम एक बड़ा हादसा हो गया। बरेली के थाना फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के गांव रकमपुर से गढ़मुक्तेश्वर जल भरने जा रहे तीन कांवड़िए मीरगंज में दुर्घटना का शिकार हो गए। हादसे में तीनों घायल हो गए, जिनमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शाम करीब साढ़े सात बजे, भोले कुलदीप (15) पुत्र अवधेश कश्यप, धर्मपाल, और शेर सिंह (30) निवासी कुंवरगढ़ी थाना शेरगढ़, हाईवे 24 पर सिधौली चौराहा पार कर रहे थे। उसी दौरान अचानक एक व्यक्ति से बाइक का हैंडल टकरा गया, जिससे बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई।
हादसे में दो भोले घायल हुए, जबकि शेर सिंह को सिर में गंभीर चोट लगी है। उसे तत्काल एंबुलेंस के माध्यम से दिवाकर अस्पताल, मिनी बाईपास बरेली में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। फिलहाल चिकित्सकों ने उसकी हालत स्थिर बताई है।
घटना की सूचना मिलते ही परिजनों को अवगत करा दिया गया है। वहीं, मीरगंज की उपजिलाधिकारी तृप्ति गुप्ता और कोतवाली प्रभारी प्रयागराज सिंह ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना और हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।घायल भोले कुलदीप ने बताया कि, “हमारा जत्था आगे निकल गया था, हम लोग पीछे रह गए थे।
