धर्म परिवर्तन कराने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, किराए के घर में कर रहे थे धर्मपरिवर्तन का खेल

SHARE:

बरेली।  धर्म परिवर्तन के मामले में बारादरी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह आरोपी सुपर सिटी में किराए के मकान में रहकर हिंदू महिलाओं और बच्चों को लालच देकर ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रेरित कर रहे थे।

जानकारी के अनुसार, वादी ऋषभ ठाकुर पुत्र गौतम सिंह निवासी सुभाष नगर ने थाना बारादरी में तहरीर देकर आरोप लगाया कि कुछ लोग धोखे से हिंदू धर्म के लोगों को ईसाई धर्म में परिवर्तित कर धार्मिक भावनाओं को आहत कर रहे हैं।

शिकायत के आधार पर थाना बारादरी पुलिस ने धारा 299 बीएनएस एवं धारा 3/5(1) उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम 2021 के तहत मुकदमा दर्ज किया ।

इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए . सुमित (पादरी)अमित मैसी ,सत्यपाल  को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में रिमांड के लिए प्रस्तुत किया है।वहीं, चौथी आरोपी सरिता पत्नी देवेंद्र की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।

थाना प्रभारी बारादरी ने बताया कि धर्म परिवर्तन जैसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जा रही है और किसी को भी धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

 

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!