बरेली के सीबीगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले शिक्षक आदित्य शंकर

आदित्य शंकर का यह अभियान 1 नवंबर 2025 की सुबह 9 बजे से शिव ज्ञान स्कूल, नई बस्ती, पटेलनगर खलीलपुर रोड, सीबीगंज, बरेली में शुरू होगा। इस दौरान वे लगातार विभिन्न विषयों पर वाचन करेंगे। आदित्य ने बताया कि वह इस प्रयास के लिए लंबे समय से अभ्यास कर रहे हैं और मानसिक रूप से पूरी तरह तैयार हैं।
गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के नियमों के अनुसार प्रतिभागी को बिना रुके लगातार वाचन करना होता है। हर 60 मिनट के बाद केवल पांच मिनट का विश्राम दिया जाता है। पूरी प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग अनिवार्य होती है और हर समय दो स्वतंत्र गवाह मौजूद रहते हैं।
इसके साथ ही पूरी अवधि में वाचन की ऑडियो और वीडियो रिकॉर्डिंग लगातार जारी रहती है ताकि प्रमाणिकता बनी रहे। रिकॉर्ड के दौरान किसी भी पाठ सामग्री को दोहराया नहीं जा सकता।
इन तमाम मानकों को पूरा करने के लिए आदित्य ने पूरी तैयारी कर ली है। गिनीज़ बुक की टीम इस प्रयास की निगरानी ऑनलाइन कैमरे के जरिए करेगी। बनाने की कोशिश कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि इस बार वे ज्यादा अनुशासित और तैयार हैं। उनका कहना है कि यह सिर्फ उनका नहीं, बल्कि पूरे बरेली शहर का गर्व का क्षण होगा।
आदित्य के पिता शंकरलाल गंगवार ने बताया कि बेटा दिन-रात मेहनत कर रहा है और इस रिकॉर्ड को बनाने के लिए पूरी तरह समर्पित है। उन्होंने शहरवासियों से आशीर्वाद और सहयोग की अपील की।
बरेली के लोग इस ज्ञान-यज्ञ को लेकर उत्साहित हैं। शहरवासी आदित्य के इस प्रयास को लेकर गर्व महसूस कर रहे हैं। अगर वे सफल हुए, तो बरेली का नाम एक बार फिर विश्व पटल पर स्वर्ण अक्षरों में दर्ज होगा।



