दूसरों के जीवन के रक्षार्थ रक्तदान से बढ़कर कोई महादान नहीं- डा0 वैभव राठौर

SHARE:

शिविर में चिकित्साधीक्षक समेत 15 लोगों ने किया स्वैच्छिक रक्तदान

मीरगंज (बरेली)। जनपद के मुख्य चिकित्साधिकारी के दिशा निर्देशन में मंगलबार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मीरगंज पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन संपन्न हुआ। जिसमें सीएचसी चिकित्साधीक्षक, चिकित्सक एवं स्वास्थ्य विभाग के 15 लोगों ने रक्त दान किया। मंगलबार को दिन भर सुबह से ही हुई भारी बरसात के चलते क्षेत्र के स्वयं सेवी रक्तदान दाता शिविर में नहीं पहुंच सके।

 

इससे पूर्व सीएचसी मीरगंज पर लगे शिविर का शुभारम्भ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्साधीक्षक डा0 वैभव राठौर ने स्वयं अपना रक्तदान करके किया। उसके बाद चिकित्साधिकारी डा0 रोहन दिवाकर, डा0 आदित्य शर्मा, डा0 मेहुल कुमार एवं ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक पुनीत सक्सेना, चीफ फार्मेसिस्ट अरूण कुमार समेत 15 स्वास्थ्य कर्मियों ने अपना-अपना रक्तदान किया। शिविर में पहुंचे जिला चिकित्सालय की टीम में शामिल जन संपर्क अधिकारी मनोज कुमार, लैब टैक्नीशियन आशा रानी, विवेक दीक्षित, एवं स्टॉफ नर्स छाया शर्मा ने शिविर का कार्यभार संभालते हुए सफल बनाया।

 

शिविर के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्साधीक्षक डा0 वैभव राठौर ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति खुद एवं अपने परिवार के लिए तो जीवन यापन करता ही है लेकिन दूसरों के जीवन को सुरक्षित करने के लिए हमारा ब्लड काम आ सके। इससे बड़ा कोई भी पुनीत कार्य नहीं है। यानि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि हमारे ब्लड से किसी का खतरे में पड़ा जीवन ठीक हो जाये, तो इससे बड़ा कोई पुनीत कार्य नहीं हैं। हम सभी को खुद के लिए जीने के साथ ही दूसरों की भलाई हेतु भी कुछ न कुछ अच्छे कार्यों में शामिल रहना चाहिए।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!