शीशगढ़।चौकी क्षेत्र दुनका के एक गाँव मे बीती रात अज्ञात चोर कमरे के ताले काटकर एक लाख की नगदी,सोने चांदी के जेवरो के साथ ही घरेलू सामान गैस सिलेंडर,इन्वर्टर बैटरा,गर्म कपड़े आदि चोरी कर फरार हो गए।पीड़ित गृह स्वामिनी ने घटना की शिकायत पुलिस से की है।
पीड़िता मीना देवी पत्नी नरेन्द्र कुमार निवासी ग्राम सिहोर थाना शाही ने पुलिस को बताया कि गत 12 दिसम्बर को वह अपने कमरे मे ताला डालकर रिस्तेदारी मे ग्राम भोता थाना शीशगढ़ गई थी।कि रिस्तेदारी मे मेरी तबियत खराब हो गई।आज बुधवार को मेरे किराएदार उमेश पुत्र मोहन लाल ने रात मे चोरी होने की सूचना दी।
मैंने घर आकर देखा तो कमरे के ताले टूटे पड़े थे।कमरे मे रखी अलमारी से एक लाख की नगदी,सोने की झुमकी, कुण्डल, चैन,अंगूठी,चांदी का बिच्छूआ,पायल,दो गैस सिलेंडर,इन्वर्टर बैटरा,गर्म कपड़े कंबल आदि गायब थे।शिकायत मिलने पर पुलिस घटना की जाँच कर रही है।




