शीशगढ़।बीती रात्रि अज्ञात चोरों ने ग्राम नरसुआ में एक बन्द मकान को निशाना बनाया।चोर घर के मुख्य द्वार व कमरों के ताले काटकर घर में रखा सन्दूक जंगल में उठा ले गए।संदूक में रखे एक लाख रुपए नगद व ज़ेवर चोरी कर चोर संदूक जंगल में छोड़कर फरार हो गए।
ग्रामीणो ने गृहस्वामी को फोन पर सूचना देकर पुलिस को घटना की जानकारी दी।पुलिस घटना की जाँच कर रही है।ग्राम नरसुआ निवासी बलवीर ने बताया कि वह पंजाब व कानपुर में कम्पैन मशीन चलाता है।
बीते दिनों पंजाब से गाँव पहुंचा था।मंगलवार को वह गाँव में अपने मकान में ताले डालकर पत्नी सरिता को उसके मायके में छोड़कर कानपुर को कम्पैन चलाने निकल गया। रात्रि में अज्ञात चोरो ने मकान व कमरों के ताले काटकर कमरे से संदूक चोरी कर जंगल में ले गए।
संदूक में पंजाब से कम्पैन चलाकर लाए गए एक लाख रुपए व पत्नी सरिता के ज़ेवर झुमकी,मंगल सूत्र,पाजेव व अन्य सामान था जो चोरी हो गया।



