युवती ने युवक पर घर बुलाकर छेड़छाड़ करने का लगाया आरोप

SHARE:

– पुलिस ने आरोपी युवक पर दर्ज किया मुकदमा

Advertisement

बहेड़ी। एक युवती ने एक युवक पर घर में बुलाकर उसके साथ छेड़छाड़ करने और फिर कमरे में बंद करके चले जाने का आरोप लगाया है। घटना के बाद युवती ने मामले की शिकायत पुलिस से की जिसपर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

 

 

थाना बहेड़ी के ग्राम मंडनपुर निवासी एक युवती का कहना है कि वह ग्राम मंडनपुर हाल निवासी अमित को पिछले 5-6 साल से जानती है। युवती का कहना है कि बीते माह की 30 तारीख़ को युवक ने उसे अपने घर पर बुला लिया और उसके साथ जबरन छेड़छाड़ और अश्लील हरकतें की।

 

 

 

इसके बाद युवक उसे कमरे में बंद करके भाव गया। युवती का यह भी कहना है कि युवक उससे शादी करने के लिये भी कहता था लेकिन अब वह उससे शादी करने के लिये मना कर रहा है। युवती की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी युवक अमित पुत्र रहीस अहमद निवासी मोहल्ला अब्बासनगर बहेड़ी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!